ETV Bharat / state

महापौर शैली ओबेरॉय ने 'सफलता के आयाम' पुस्तक का किया विमोचन, दिया सफलता का मूलमंत्र - दिल्ली की ताजा खबर

प्रत्‍येक व्‍यक्ति अपनी योग्‍यता, क्षमतानुसार, अपनी समझ के अनुसार मेहनत करता है. सफलता कैसे मिलेगी, कब मिलेगी, यह हर व्‍यक्ति जानने का इच्‍छुक है. इन बातों का जिक्र 'सफलता के आयाम' पुस्तक में किया गया.

'सफलता के आयाम' पुस्कत का विमोचन
'सफलता के आयाम' पुस्कत का विमोचन
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 9:28 PM IST

'सफलता के आयाम' पुस्कत का विमोचन

नई दिल्ली: सफलता प्रत्‍येक व्‍यक्ति की जीवन की आकांक्षा होती है. हर व्‍यक्ति जीवन में सफल होने की काफी लिए प्रयास करता है. हर व्‍यक्ति चाहता है कि उसकी गिनती सफलतम व्‍यक्तियों में हो, उसके लिए वह दिन रात मेहनत भी करता है. इसी कड़ी में दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सफलता के आयाम और The Journey To Succeed नामक किताब का विमोचन महापौर शैली ओबेरॉय ने किया. इस दौरान मेयर ने जीवन में सफलता को लेकर कई उदहारण दिए.

मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि सफलता के आयाम एक बहुत अच्छी किताब है. हर एक व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है. इस किताब में बताया गया कि किस तरह से अपने जीवन में मूल मंत्रों को आगे रखकर लोग सफल हो सकते हैं. सफलता के लिए क्या-क्या करना चाहिए, इन बातों का जिक्र किताब में किया गया है.

''मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे एक दिन दिल्ली की महापौर बनाया जाएगा, लेकिन मैंने बहुत मेहनत की जिसकी वजह से आज में यहां तक पहुंची हूं. जब मैं अपनी पढ़ाई कर रही थी, इसी बीच मेरी मां ने मुझे आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करने के लिए प्रोत्साहित किया. फिर मैंने एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में आप पार्टी को ज्वॉइन किया. इस दौरान मैंने अपनी पीएचडी की पढ़ाई भी जारी रखी और एक कार्यकर्ता के रूप में अपना कर्तव्य निभाया''.

शैली ओबेरॉय, मेयर, दिल्ली

लेखक विजय कुमार ने कही ये बात: सफलता के आयाम किताब के लेखक विजय कुमार प्रसाद ने कहा कि इस किताब को लिखने के लिए उन्होंने 6 महीने तक अध्ययन किया है. तब जाकर यह किताब प्रकाशित हो पाई है. काफी मेहनत लगी है. उनका कहना है कि हर एक व्यक्ति के जीवन में सफलता जरूरी है. हर एक व्यक्ति अपने आप को सफल बनाना चाहता है .लेकिन सफल बनने के लिए कुछ मूल मंत्र होते हैं. कुछ पॉइंट होते हैं. अगर उन मूल मंत्रों पर व्यक्ति आगे बढ़ेगा तो जरुर सफल होगा.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली नगर निगम ने शुरू किया 'अब दिल्ली होगी साफ' अभियान, ऐसे किया जाएगा कार्य
  2. MCD Schools: मेयर शैली ओबरॉय बोलीं- निगम विद्यालयों में गार्डों की जल्द होगी नियुक्ति

'सफलता के आयाम' पुस्कत का विमोचन

नई दिल्ली: सफलता प्रत्‍येक व्‍यक्ति की जीवन की आकांक्षा होती है. हर व्‍यक्ति जीवन में सफल होने की काफी लिए प्रयास करता है. हर व्‍यक्ति चाहता है कि उसकी गिनती सफलतम व्‍यक्तियों में हो, उसके लिए वह दिन रात मेहनत भी करता है. इसी कड़ी में दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सफलता के आयाम और The Journey To Succeed नामक किताब का विमोचन महापौर शैली ओबेरॉय ने किया. इस दौरान मेयर ने जीवन में सफलता को लेकर कई उदहारण दिए.

मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि सफलता के आयाम एक बहुत अच्छी किताब है. हर एक व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है. इस किताब में बताया गया कि किस तरह से अपने जीवन में मूल मंत्रों को आगे रखकर लोग सफल हो सकते हैं. सफलता के लिए क्या-क्या करना चाहिए, इन बातों का जिक्र किताब में किया गया है.

''मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे एक दिन दिल्ली की महापौर बनाया जाएगा, लेकिन मैंने बहुत मेहनत की जिसकी वजह से आज में यहां तक पहुंची हूं. जब मैं अपनी पढ़ाई कर रही थी, इसी बीच मेरी मां ने मुझे आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करने के लिए प्रोत्साहित किया. फिर मैंने एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में आप पार्टी को ज्वॉइन किया. इस दौरान मैंने अपनी पीएचडी की पढ़ाई भी जारी रखी और एक कार्यकर्ता के रूप में अपना कर्तव्य निभाया''.

शैली ओबेरॉय, मेयर, दिल्ली

लेखक विजय कुमार ने कही ये बात: सफलता के आयाम किताब के लेखक विजय कुमार प्रसाद ने कहा कि इस किताब को लिखने के लिए उन्होंने 6 महीने तक अध्ययन किया है. तब जाकर यह किताब प्रकाशित हो पाई है. काफी मेहनत लगी है. उनका कहना है कि हर एक व्यक्ति के जीवन में सफलता जरूरी है. हर एक व्यक्ति अपने आप को सफल बनाना चाहता है .लेकिन सफल बनने के लिए कुछ मूल मंत्र होते हैं. कुछ पॉइंट होते हैं. अगर उन मूल मंत्रों पर व्यक्ति आगे बढ़ेगा तो जरुर सफल होगा.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली नगर निगम ने शुरू किया 'अब दिल्ली होगी साफ' अभियान, ऐसे किया जाएगा कार्य
  2. MCD Schools: मेयर शैली ओबरॉय बोलीं- निगम विद्यालयों में गार्डों की जल्द होगी नियुक्ति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.