नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि निगम के अस्पताल पूरे तरीके से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के लिए तैयार है. ड्राई रन भी सफलतापूर्वक निगम के अस्पतालों में कर लिया गया है. लेकिन उसके बावजूद भी दिल्ली सरकार ने निगम के अस्पतालों को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया से दूर रखा है.
यह बेहद हैरान कर देने वाला है. इस पूरे मामले को लेकर बकायदा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मैंने पत्र भी लिखा है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. मेयर जयप्रकाश ने आगे कहा कि निगम ने अपने कर्मचारियों की सहायता से अपनी जिम्मेदारी को कोरोना काल में अच्छे से निभाया है. चाहे वह सैनिटाइज करने की हो या बायो मेडिकल वेस्ट कलेक्ट करने की या फिर कोरोना संक्रमित मरीजों तक हर संभव मदद पहुंचाने की और अब जब पूरे देश भर में कोरोना की वैक्सीनेशन की प्रक्रिया का अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- कोरोना टीकाकरण : देशभर में अब तक 3.81 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन
तो ऐसे में निगम अस्पतालों में वैक्सीनेशन का न होना बेहद आश्चर्यजनक है. इस पूरे मामले को लेकर मैं जल्द ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मुलाकात करूंगा. उनसे पत्र लिखकर मांग भी करूंगा कि निगम के अस्पतालों को भी वैक्सीनेशन के अभियान में अपना योगदान देने का मौका मिले. निगम अस्पताल इसके लिए पूरी से तरह तैयार हैं.