नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया के ए-ब्लाक स्थित फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें काफी दूर से देखी जा सकती थी. फैक्ट्री में RO पार्ट्स बनाया जाता है. आग बिल्डिंग की दो फ्लोर को अपने चपेट में ले लिया. अगलगी की सूचना पर दमकल की 15 गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया. दमकल कर्मियों ने बताया कि आग की सूचना करीब एक बजे मिली. आग कैसे लगी इसके बारे में अभी कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है. गनीमत रही कि आग में किसी जान का नुकसान नहीं हुआ.
जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में पानी साफ करने वाले RO का पार्ट्स बनाया जाता है. फैक्ट्री के आसपास एक दूसरे से सटी हजारों फैक्ट्रियां हैं. जिससे आग फैलने का भी खतरा भी बढ़ गया. आग लगने के दौरन फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया. इससे एक बड़ा हादसा टल गया. लेकिन इस अगलगी में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. फिलहाल डिजास्टर की टीम, कैट्स एंबुलेंस, दिल्ली पुलिस भी दमकल के साथ-साथ मौजूद हैं. आग को कंट्रोल कर लिया गया है. कुलिंग का काम जारी है. आग कैसे लगी पुलिस इसकी जांच कर रही है.
कमला नगर मार्केट में लगी आग: सोमवार रात उत्तरी दिल्ली की कमला नगर मार्केट के अंतर्गत रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान में भीषण आग लग गई. जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. दुकान में बड़ी मात्रा में कपड़े होने की वजह से कुछ ही मिनट में आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.