ETV Bharat / state

होली पर रंगों के पटाखों ने मारी बाजी, भारतीय कंपनियों के आइटम्स का बाजार पर कब्जा - Holi preparation Delhi

दिल्ली में होली त्यौहार को देखते हुए बाजार पूरी तरीके से सज चुके हैं. हालांकि हर साल की तुलना में इस साल अभी चहल-पहल कम है. लेकिन व्यापारियों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है.

market-ready-for-holi-in-delhi
भारतीय रंगों से सजे बाजार
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 6:04 PM IST

नई दिल्ली: होली के त्यौहार को अभी 1 हफ्ते बांकी हैं. लेकिन बाजार पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो गए हैं. हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल बाजारों की चमक थोड़ी फीकी है और ग्राहकों की चहल-पहल अभी थोड़ा कम दिख रही है. लेकिन दुकानदारों ने आशाओं के साथ अपनी दुकान को रंग-गुलालों से भर दिया है. व्यापारियों का भी कहना है कि बिक्री धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है. उम्मीद है कि 29 तारीख को होली के त्यौहार से पहले व्यापार में तेजी देखने को मिलेगी.

भारतीय रंगों से सजे बाजार


चाइनीस आइटम्स बाजार से नदारद
हर साल बाजारों में चायना के समानों को बोलबाला रहता था, लेकिन चायना से तनानती के चलते लोग चायनीज आइटम को नकार रहे हैं. वहीं दुकानदारों ने भी चाइनीज आइटम बहुत ही कम मंगाएं हैं. जिससे दुकानें भारतीय रंगों से सजी हुई हैं. सदर बाजार की बात की जाए तो यहां पर भारतीय कंपनियों ने बड़ी संख्या में कई आइटम होली के मद्देनजर उतारे हैं. जिसमें पिचकारी से लेकर होली के पटाखे, रंग, ऑर्गेनिक गुलाल, हर्बल गुलाल आदि कई चीजें शामिल हैं.

बच्चों के लिए विशेष आइटम
होली के त्यौहार पर बच्चों को ध्यान में रखते हुए भारतीय कंपनियों ने कई आइटम उतारे हैं. विशेष तौर पर पिचकारियों की अलग-अलग वैरायटी उपलब्ध हैं. जिसमें कार्टून करैक्टर पर कई सारी पिचकारियां मार्केट में हैं. साथ ही साथ वॉटर टैंक्स की भी कई वैरायटी बाजार में मौजूद हैं. जो 80 से शुरू होकर 500 रुपये तक में मिल रही हैं. वहीं मास्क और टोपियों में भी बच्चों की पसंद को ध्यान में रखा गया है और अलग-अलग प्रकार की टोपियां बाजार में दिखाई दे रही हैं.


हर्बल गुलाल की धूम
पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी बाजारों में यह ट्रेंड देखने को मिल रहा है कि ग्राहक सबसे ज्यादा हर्बल और ऑर्गेनिक गुलाल की तरफ रुख कर रहे हैं. हर्बल और ऑर्गेनिक गुलाल से ना तो किसी प्रकार से त्वचा को नुकसान पहुंचता है और ना ही इसका कोई इंफेक्शन होता है.

रंगों के पटाखे बने आकर्षण का केंद्र
होली के बाजारों में इस बार ग्राहकों और बच्चों के आकर्षण का केंद्र विशेष तौर पर रंगों के पटाखे बन रहे हैं. इन पटाखों से किसी प्रकार का कोई प्रदूषण नहीं होता है. साथ ही साथ पटाखों में आग लगाने के बाद इन पटाखों में से बड़ी संख्या में गुलाल तेजी के साथ निकलता है. बड़ी-बड़ी भारतीय कंपनियां इस बार रंगों के पटाखे लेकर आए हैं. जिनकी कीमत 40 से शुरू होकर 300 रुपये तक है. इन पटाखों में अनार और छोटे आकार के सुतली बम शामिल हैं.

किसान आंदोलन और कोरोना का प्रभाव
व्यापारियों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन और कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों की वजह से अभी व्यापार की रफ्तार धीमी है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से धीरे-धीरे लोग बाजार में आ रहे हैं और शॉपिंग कर रहे हैं. जिससे उम्मीद है कि इस बार अच्छी बिक्री होगी. वहीं पूरे तरीके से ट्रांसपोर्ट अभी तक शुरू नहीं हुआ है. जिसमें रेल यातायात भी शामिल है. जिसकी वजह से पिछले साल तक जहां सदर बाजार से दिल्ली के आसपास के राज्य में भी माल सप्लाई होता था. वह अभी तक उतना नहीं हो पाया है, जितना कि पहले होता था.

सावधानी बरतना जरूरी
दिल्ली के सदर बाजार में व्यापारियों के द्वारा कोरोना को देखते हुए लगातार तमाम सावधानियों का पालन करने का प्रयास किया जा रहा है. सभी व्यापारिक मास्क पहन रहे हैं. वहीं होली के मद्देनजर शॉपिंग करने आ रहे ग्राहक भी मास्क पहनकर बाजार आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि बाजार का माहौल पहले से ठीक है. ज्यादातर लोग मास्क पहनकर घूम रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी सावधानियां बरतने की जरूरत है.

नई दिल्ली: होली के त्यौहार को अभी 1 हफ्ते बांकी हैं. लेकिन बाजार पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो गए हैं. हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल बाजारों की चमक थोड़ी फीकी है और ग्राहकों की चहल-पहल अभी थोड़ा कम दिख रही है. लेकिन दुकानदारों ने आशाओं के साथ अपनी दुकान को रंग-गुलालों से भर दिया है. व्यापारियों का भी कहना है कि बिक्री धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है. उम्मीद है कि 29 तारीख को होली के त्यौहार से पहले व्यापार में तेजी देखने को मिलेगी.

भारतीय रंगों से सजे बाजार


चाइनीस आइटम्स बाजार से नदारद
हर साल बाजारों में चायना के समानों को बोलबाला रहता था, लेकिन चायना से तनानती के चलते लोग चायनीज आइटम को नकार रहे हैं. वहीं दुकानदारों ने भी चाइनीज आइटम बहुत ही कम मंगाएं हैं. जिससे दुकानें भारतीय रंगों से सजी हुई हैं. सदर बाजार की बात की जाए तो यहां पर भारतीय कंपनियों ने बड़ी संख्या में कई आइटम होली के मद्देनजर उतारे हैं. जिसमें पिचकारी से लेकर होली के पटाखे, रंग, ऑर्गेनिक गुलाल, हर्बल गुलाल आदि कई चीजें शामिल हैं.

बच्चों के लिए विशेष आइटम
होली के त्यौहार पर बच्चों को ध्यान में रखते हुए भारतीय कंपनियों ने कई आइटम उतारे हैं. विशेष तौर पर पिचकारियों की अलग-अलग वैरायटी उपलब्ध हैं. जिसमें कार्टून करैक्टर पर कई सारी पिचकारियां मार्केट में हैं. साथ ही साथ वॉटर टैंक्स की भी कई वैरायटी बाजार में मौजूद हैं. जो 80 से शुरू होकर 500 रुपये तक में मिल रही हैं. वहीं मास्क और टोपियों में भी बच्चों की पसंद को ध्यान में रखा गया है और अलग-अलग प्रकार की टोपियां बाजार में दिखाई दे रही हैं.


हर्बल गुलाल की धूम
पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी बाजारों में यह ट्रेंड देखने को मिल रहा है कि ग्राहक सबसे ज्यादा हर्बल और ऑर्गेनिक गुलाल की तरफ रुख कर रहे हैं. हर्बल और ऑर्गेनिक गुलाल से ना तो किसी प्रकार से त्वचा को नुकसान पहुंचता है और ना ही इसका कोई इंफेक्शन होता है.

रंगों के पटाखे बने आकर्षण का केंद्र
होली के बाजारों में इस बार ग्राहकों और बच्चों के आकर्षण का केंद्र विशेष तौर पर रंगों के पटाखे बन रहे हैं. इन पटाखों से किसी प्रकार का कोई प्रदूषण नहीं होता है. साथ ही साथ पटाखों में आग लगाने के बाद इन पटाखों में से बड़ी संख्या में गुलाल तेजी के साथ निकलता है. बड़ी-बड़ी भारतीय कंपनियां इस बार रंगों के पटाखे लेकर आए हैं. जिनकी कीमत 40 से शुरू होकर 300 रुपये तक है. इन पटाखों में अनार और छोटे आकार के सुतली बम शामिल हैं.

किसान आंदोलन और कोरोना का प्रभाव
व्यापारियों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन और कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों की वजह से अभी व्यापार की रफ्तार धीमी है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से धीरे-धीरे लोग बाजार में आ रहे हैं और शॉपिंग कर रहे हैं. जिससे उम्मीद है कि इस बार अच्छी बिक्री होगी. वहीं पूरे तरीके से ट्रांसपोर्ट अभी तक शुरू नहीं हुआ है. जिसमें रेल यातायात भी शामिल है. जिसकी वजह से पिछले साल तक जहां सदर बाजार से दिल्ली के आसपास के राज्य में भी माल सप्लाई होता था. वह अभी तक उतना नहीं हो पाया है, जितना कि पहले होता था.

सावधानी बरतना जरूरी
दिल्ली के सदर बाजार में व्यापारियों के द्वारा कोरोना को देखते हुए लगातार तमाम सावधानियों का पालन करने का प्रयास किया जा रहा है. सभी व्यापारिक मास्क पहन रहे हैं. वहीं होली के मद्देनजर शॉपिंग करने आ रहे ग्राहक भी मास्क पहनकर बाजार आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि बाजार का माहौल पहले से ठीक है. ज्यादातर लोग मास्क पहनकर घूम रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी सावधानियां बरतने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.