नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली से सर्दियों की वापसी बेशक हो गई हो, लेकिन यहां कोहरे का कहर लगातार जारी है. इस वजह से दिल्ली आने वाली कई गाड़ियां भी अपने समय से लेट हुई. बुधवार को राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में घने कोहरे की चादर दिखाई दी, जिसके चलते विजिबिलिटी पर भी असर पड़ा.
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी राजधानी दिल्ली के लोगों को कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक बुधवार को यहां के कई इलाकों में कोहरे को लेकर पहले ही आशंका जताई गई थी और ऐसा देखने में भी मिला.
दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर तक सिमट गई. सुबह का तापमान यह 12 डिग्री के आस पास रहा जबकि दिन में अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक पहुंचने की संभावनाएं जताई गई है.
यह भी पढ़ेंः-Delhi Air Pollution: वायु की गुणवत्ता खराब स्थिति में बरकरार
इससे पहले मंगलवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला था. इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री तो वहीं अधिकतम 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा है. दिल्ली के किसी भी इलाकी में बारिश दर्ज नहीं की गई है.