नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर देश के कई बडे़ नेताओं और अर्थशास्त्रियों ने भी शोक व्यक्त किया है. बता दें कि जेटली शनिवार दोपहर 12.07 मिनट पर दिल्ली के एम्स में जीवन की अंतिम सांस ली.
इस मामले पर केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि निधन की खबर सुन व्यथित हूं. देश ने आज एक प्रखर एवं कुशल नेता को खो दिया है. इस रिक्तता को कभी भरा नहीं जा सकता है. छात्र जीवन से ही वे सार्वजनिक जीवन में सक्रिय थे. लंबे समय तक भाजपा बिहार के संगठन प्रभारी रहे. उनसे सार्वजनिक जीवन में काफी कुछ सीखने को मिला. उनके साथ कई यादें जुड़ी हुई है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. दुख की इस घड़ी में परिवारजनों को संबल प्रदान करें.
'वो हमेशा प्रेरणा श्रोत रहे हैं'
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि उनके जाने से पार्टी की बहुत बड़ी छति है. उनसे प्रेरणा लेकर कार्यकर्ता हमेशा काम किया करते थे. आप किसी भी विषय पर जाकर उनसे चर्चा किजिए, वो उसमें आपको सजेशन जरुर देते थे.
'पैरों से जमीन निकल गई'
इस मामले पर दिल्ली प्रदेश के भाजपा उपाध्यक्ष जय प्रकाश ने कहा कि उनका जाना ऐसा हुआ कि पैरों से जमीन निकल गई हो. हमेशा उन्होंने देश को आगे रखा.
'सफल वितमंत्री थे जेटली जी'
वहीं इस राकेश शर्मा ने कहा कि ये छति केवल भाजपा की नहीं है. ये छति पूरे देश की है. वो लोकतंत्र को हमेशा सुदृढ़ करते थे. उनकी खासियत थी कि वो लोकल मुद्दों से हमेशा जुड़े रहते थे. वो एक सफल वितमंत्री रहे हैं.
भारतीय अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका
वहीं अरुण जेटली के दुखद निधन पर अर्थशास्त्री आकाश जिंदल ने कहा कि जेटली जी की मृत्यु भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा झटका है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में अरुण जेटली ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.