नई दिल्ली: भारत माता की जय के शंखनाद व उद्घोष के बीच नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क में एक बार फिर भाजपा 'मैं भी चौकीदार हूं' कार्यक्रम का महाआगाज करने जा रही है.
गत माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मैं भी चौकीदार हूं कार्यक्रम भव्य रूप से किया था. उसके माध्यम से देशभर के 500 स्थानों पर मौजूद लाखों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उनके सवालों का जवाब दिया था. कुछ इसी तर्ज पर दिल्ली की सातों लोकसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव से पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी 'मैं भी चौकीदार हूं' कार्यक्रम के दूसरे चरण को शुरू करने जा रहे हैं.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष द्वारा मैं भी चौकीदार हूं कार्यक्रम की शुरुआत के बाद दिल्ली के सातों लोकसभा सीटों में भी यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें मौजूदा सभी सांसदों और पार्टी से जुड़े नेताओं को कार्यकर्ताओं को खासतौर से शिरकत करने के निर्देश दिए गए हैं.
14 अप्रैल को सेंट्रल पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी में शामिल हुए नए लोगों को भी पार्टी की नीति और रीत के बारे में बताया जाएगा. उनका स्वागत किया जाएगा तथा चुनाव में वह किस तरह चौकीदार की भूमिका के रूप में अपना योगदान दे सकते हैं, यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी स्वयं बताएंगे. 'मैं भी चौकीदार हूं' कार्यक्रम को लेकर मनोज तिवारी का कहना है कि एक चौकीदार के रूप में पार्टी ने उन्हें अपने दायित्व को निभाने का अवसर दिया है. जब तक दिल्ली वालों के टैक्स, जो वे देते हैं. उनका पैसा उनके कामों में खर्च हो, यही उनकी कोशिश होगी. वे इसमें चौकीदार के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस हो या आम आदमी पार्टी ये सब चौकीदार को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करते हैं, यह उनकी सोच है. चौकीदार की ना तो कोई व्यवस्था होती है ना तो यूनिफॉर्म होता है. उसकी पहचान उसकी भावना होती है. गांधी जी ने कहा था जो भी दायित्व मिले प्रकृति हो या समय के रूप में उनका ट्रस्ट के तरह इस्तेमाल होना चाहिए. गांधीजी सिद्धांत की पहचान है कि यह चौकीदार है.