नई दिल्ली: चुनावी मौसम में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष होने के चलते मनोज तिवारी से आलाकमान को काफी उम्मीद है. वे जनसभा, बैठकें और अलग-अलग मोर्चे के पदाधिकारियों के साथ मुद्दों पर संवाद कर रहे हैं.
अब जब उन्होंने सोशल मीडिया के जमाने में दिल्ली की जनता से सीधे रूबरू होने का सोचा तो मुद्दों पर सवाल करने की बजाय अधिकांश लोग बीजेपी से जुड़ने व सदस्यता लेने के लिए बेताब दिखाई दिए.
लाइव का मकसद जनता से संवाद
गुरूवार दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लाइव हुए. इस लाइव का मकसद दिल्ली की जनता से सीधा रूबरू होना था.
सेंट्रल पार्क में दिलाएंगे सदस्यता
मनोज तिवारी जब लोगों से सवाल ले रहे थे तब अधिकांश लोग अपने परिवार और साथियों के साथ बीजेपी से जुड़ना चाहते थे. लोगों की इस इच्छा को देख आखिर में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि 14 अप्रैल की शाम सेंट्रल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में इन सभी उत्सुक लोगों को आमंत्रित किया जाए और उन्हें विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई जाए.
सवाल पूछा और दी अपनी राय
लोग अपने सवालों के साथ अपना मोबाइल नंबर भी भेज रहे थे. मनोज तिवारी ने इसके जरिए मीडिया टीम को उन सभी लोगों से संपर्क कर 14 अप्रैल को आमंत्रित करने के लिए कहा.
इस दौरान लोगों ने केजरीवाल सरकार के कामकाज और मोदी के कार्यकाल के पांच साल को लेकर सवाल पूछा और अपनी राय भी दी.
नामांकन को लेकर पूछे गए सवाल
एक घंटे तक सोशल मीडिया पर हुए इस संवाद को 2000 के करीब लोग लाइव देख रहे थे. 2100 लोगों ने संवाद के दौरान अपनी प्रतिक्रिया कमेंट के जरिए दिया. एक शख्स ने पूछा कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कब होगा?
सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि पहले भी पार्टी नामांकन शुरू होने के दौरान ही नाम जारी करती रही है. 16 अप्रैल से दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. तो उम्मीद है उसी दौरान पार्टी के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जाएगा.
आप और कांग्रेस गठबंधन के बाबत सवाल पूछे जाने पर मनोज तिवारी ने कहा कि कोई भी गठबंधन मिलकर मोदी जी को हरा नहीं सकता.