ETV Bharat / state

768 करोड़ का राशन, जो 'आप' बांट ना पाए: मनोज तिवारी - Delhi News

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार पर केंद्र सरकार द्वारा दिये गए राशन का सही इस्तेमाल ना कर पाने और केंद्र सरकार से अतिरिक्त बजट मांगने पर निशाना साधा है.

manoj tiwari
मनोज तिवारी
author img

By

Published : May 31, 2020, 4:35 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को 768 करोड़ का राशन मुहैया कराया, लेकिन सरकार वो राशन बांट नहीं पाई. लेकिन फिर भी केजरीवाल सरकार दिल्ली के लिए मदद मांग रही है.

  • 690 करोड़ जनधन खाते में सीधा
    836 करोड़ के मुफ़्त सिलेंडर
    243 करोड़ दिव्यांग, विधवा महिलाएँ व sr citizens को दिए

    768 करोड़ का राशन, जो आप बाँट ना पाए@ArvindKejriwal जी विज्ञापन खर्च के लिए पैसा माँग रहे हो क्या? #DelhiShouldKnow

    (40 घंटे से आपके खर्चे के हिसाब के इंतेज़ार में) https://t.co/LSNeAMpquI pic.twitter.com/gpU0360OME

    — Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) May 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मोदी सरकार से वित्तीय संकट का हवाला देते हुए 5 हजार करोड़ की मांग की है, जिसको लेकर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है.

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को 768 करोड़ का राशन मुहैया कराया, लेकिन सरकार वो राशन बांट नहीं पाई. लेकिन फिर भी केजरीवाल सरकार दिल्ली के लिए मदद मांग रही है.

  • 690 करोड़ जनधन खाते में सीधा
    836 करोड़ के मुफ़्त सिलेंडर
    243 करोड़ दिव्यांग, विधवा महिलाएँ व sr citizens को दिए

    768 करोड़ का राशन, जो आप बाँट ना पाए@ArvindKejriwal जी विज्ञापन खर्च के लिए पैसा माँग रहे हो क्या? #DelhiShouldKnow

    (40 घंटे से आपके खर्चे के हिसाब के इंतेज़ार में) https://t.co/LSNeAMpquI pic.twitter.com/gpU0360OME

    — Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) May 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मोदी सरकार से वित्तीय संकट का हवाला देते हुए 5 हजार करोड़ की मांग की है, जिसको लेकर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.