नई दिल्ली: राजधानी के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के अभिनंदन समारोह में सभी नेताओं ने उन्हें अपने-अपने तरीके से याद किया. लेकिन, इस अभिनंदन समारोह में दिल्ली के दो सांसदों मनोज तिवारी और प्रवेश वर्मा द्वारा की गई ओम बिड़ला की सराहना कुछ अलग थी.
पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा ने अपना पिछला कार्यकाल याद करते हुए बताया कि उन्हें संसद के तीसरे सत्र में बोलने का मौका मिल पाया था, लेकिन इस बार भारी संख्या में पहली बार सांसद चुनकर आने वाले सांसदों को भी ओम बिड़ला ने बोलने का मौका दिया. इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ने सत्र का समय भी बढ़ाया और सुबह से देर रात तक संसद चलती रही.
'सैकड़ों लोगों को सुनना आसान नहीं होता'
इसी क्रम में प्रवेश वर्मा ने कहा कि सुबह से देर शाम तक बैठकर किसी को सुनना आसान नहीं होता, लेकिन हमारे लोकसभा अध्यक्ष सभी को बैठ कर सुनते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हम कुछ लोगों को सुनकर ही बोर हो जाते हैं, लेकिन उनके लिए सैकड़ों लोगों को सुनना कितना मुश्किल होता होगा.
हमेशा मुस्कुराते रहते हैं ओम बिड़ला
प्रवेश वर्मा की इस बात को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी अपने संबोधन में आगे बढ़ाया. मनोज तिवारी ने भी ओम बिड़ला की शख्सियत के अलग-अलग पहलुओं का जिक्र करते हुए यह कहा कि आप सोचिए कोई आदमी कितनी देर मुस्कुरा सकता है. ओम बिड़ला अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे हुए हमेशा मुस्कुराते रहते हैं, लेकिन इसी मुस्कान में कई बार जरूरत पड़ती है, तो वे लोगों से माफी तक मंगवा लेते हैं.
मनोज तिवारी ने गाया गाना
ओम बिड़ला की सराहना के क्रम में मनोज तिवारी ने उनकी शख्सियत के अलग-अलग पहलुओं को उजागर करता एक गीत भी सुनाया और अपने चिर परिचित अंदाज में इस प्रस्तुति से खूब तालियां भी बटोरी.