ETV Bharat / state

मनोज तिवारी का केजरीवाल पर निशाना, सवाल और सुझाव के जरिए किया वार - सीएम अरविंद केजरीवाल

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने फेसबुक पेज के जरिए मुख्यमंत्री केजरीवाल के लिए कुछ सुझाव दिए है और उनसे पांच सवाल भी पूछे हैं. इस खबर में जानिए आखिरकार उन्होंने किन-किन सवालों को केजरीवाल के समाने रखा.

manoj tiwari attacked cm arvind kejriwal over lockdown-4
मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर निशाना साधा
author img

By

Published : May 19, 2020, 4:33 PM IST

Updated : May 19, 2020, 8:31 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन 4.0 अभी शुरू हुआ है. जिस तरह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन सेवा शुरू करने की इजाजत दी है, अन्य व्यवसायिक गतिविधियां भी शुरू करने के आदेश दिए हैं. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उन्हें कुछ सुझाव दिए हैं और इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया को जरिया बनाया.

मनोज तिवारी ने फेसबुक के जरिए पूछे 5 सवाल
तिवारी ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया के फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए कुछ सुझाव दिए हैं. उन्होंने लिखा है कि जब सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बस में 20 लोगों की यात्रा करने का निर्देश दिया है तो क्यों ना डीटीसी बस सेवा फ्री कर दी जाए. ऐसी स्थिति में मजबूरी में ही लोग निकलते होंगे. मनोज तिवारी ने लिखा है कि लॉकडाउन के 54 दिन बीत चुके हैं. एक भी जगह मुख्यमंत्री निरीक्षण करने नहीं गए. यह अच्छी बात नहीं है. जनता ने वोट देकर सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए सीएम नहीं बनाया था. मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल से पांच सवाल पूछे.

manoj tiwari attacked cm arvind kejriwal over lockdown-4
मनोज तिवारे ने पूछे केजरीवाल से सवाल

मुख्यमंत्री से पूछे 5 सवाल

1. क्यों दिल्ली में राशन ठीक से नहीं बंटा? दिल्ली में रह रहे हिंदुस्तानियों को राशन क्यों नहीं मिला? और सुना है कि रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की खातिरदारी लॉकडाउन में सरकार ने ठीक से की है.

2. क्यों लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे? दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कितने बेड हैं?

3. गरीबों के लिए जिन 500 सरकारी किचन में खाना बनने का दावा किया जा रहा है, क्यों उसका पता नहीं बताए गए. बीजेपी के कार्यकर्ता, विधायक, सांसद और जनता को वह किचन नहीं मिल रहे हैं.

4. क्यों प्रवासी भाई-बहनों को रोकने और समझाने में दिल्ली सरकार विफल रही?

5. क्यों मोदी सरकार द्वारा दिए दाल और राशन को राज्य सरकार ने नहीं बांटा?

साथ ही मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए तहा कि आपने सुनिश्चित किया था कि बस में 20 से ज्यादा लोगों को एक सनमय पर यात्रा करने दी जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा. उन्होंने इसका जवाब केजरीवाल से सोशल मीडिया के जरिए ही पूछा.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन 4.0 अभी शुरू हुआ है. जिस तरह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन सेवा शुरू करने की इजाजत दी है, अन्य व्यवसायिक गतिविधियां भी शुरू करने के आदेश दिए हैं. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उन्हें कुछ सुझाव दिए हैं और इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया को जरिया बनाया.

मनोज तिवारी ने फेसबुक के जरिए पूछे 5 सवाल
तिवारी ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया के फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए कुछ सुझाव दिए हैं. उन्होंने लिखा है कि जब सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बस में 20 लोगों की यात्रा करने का निर्देश दिया है तो क्यों ना डीटीसी बस सेवा फ्री कर दी जाए. ऐसी स्थिति में मजबूरी में ही लोग निकलते होंगे. मनोज तिवारी ने लिखा है कि लॉकडाउन के 54 दिन बीत चुके हैं. एक भी जगह मुख्यमंत्री निरीक्षण करने नहीं गए. यह अच्छी बात नहीं है. जनता ने वोट देकर सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए सीएम नहीं बनाया था. मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल से पांच सवाल पूछे.

manoj tiwari attacked cm arvind kejriwal over lockdown-4
मनोज तिवारे ने पूछे केजरीवाल से सवाल

मुख्यमंत्री से पूछे 5 सवाल

1. क्यों दिल्ली में राशन ठीक से नहीं बंटा? दिल्ली में रह रहे हिंदुस्तानियों को राशन क्यों नहीं मिला? और सुना है कि रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की खातिरदारी लॉकडाउन में सरकार ने ठीक से की है.

2. क्यों लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे? दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कितने बेड हैं?

3. गरीबों के लिए जिन 500 सरकारी किचन में खाना बनने का दावा किया जा रहा है, क्यों उसका पता नहीं बताए गए. बीजेपी के कार्यकर्ता, विधायक, सांसद और जनता को वह किचन नहीं मिल रहे हैं.

4. क्यों प्रवासी भाई-बहनों को रोकने और समझाने में दिल्ली सरकार विफल रही?

5. क्यों मोदी सरकार द्वारा दिए दाल और राशन को राज्य सरकार ने नहीं बांटा?

साथ ही मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए तहा कि आपने सुनिश्चित किया था कि बस में 20 से ज्यादा लोगों को एक सनमय पर यात्रा करने दी जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा. उन्होंने इसका जवाब केजरीवाल से सोशल मीडिया के जरिए ही पूछा.

Last Updated : May 19, 2020, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.