नई दिल्ली: देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 से लगातार रेडियो पर मन की बात करते आ रहे हैं.खास बात यह है कि पीएम के मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड खास होने जा रहा है.इसे लेकर भारत सरकार ने तैयारिया की हैं. मन की बात को खास बनाने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और जेएनयू में भी कार्यक्रम होंगे. किसी कॉलेज में मोदी की मन की बात की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, तो किसी कॉलेज में छात्र एक जगह पीएम के मन की बात सुनेंगे. इसमें शुरुवात से लेकर अभी तक प्रधानमंत्री ने क्या-क्या कहा यह सुनने को मिलेगा.
डीयू में बीते दिनों पहले आयोजित हुआ था कार्यक्रम: दिल्ली यूनिवर्सिटी से मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा मंत्रालय से मन की बात के 100वें एपिसोड को लेकर दिशा निर्देश आए हैं. उसी के अनुरूप कार्यक्रम किए जाएंगे.रविवार को भी कॉलेज स्तर पर कार्यक्रम होंगे. डीयू में बीते दिनों पहले ही “मन की बात एम्पोवेरिंग दिव्यांगजन” पर एक विशेष चर्चा का आयोजन किया गया था. डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम सरकार को दिशा देने का काम करता है और इसके माध्यम से आम आदमी को जोड़ने का काम भी किया गया है. कुलपति ने एक सर्वे का हवाला देते हुए बताया कि 23 करोड़ लोग मन की बात सुनते हैं. इनमें 18% लोग रेडियो से, 45% लोग टीवी से और 37% लोग मोबाइल के माध्यम से मन की बात सुनते हैं.
जामिया में लगाई गई कला प्रदर्शनी: जामिया की कुलपति ने 'मन की बात' पर एक कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है. जहां जामिया के ललित कला संकाय के छात्रों द्वारा बनाई गई पेंटिंग और कलाकृतियां प्रदर्शित हैं. छात्रों ने अपनी कला के माध्यम से प्रतिष्ठित रेडियो शो 'मन की बात' के बारे में अपनी भावनाओं और भावनाओं को व्यक्त किया है. प्रो. नजमा अख्तर ने अपने संबोधन में कहा, “मन की बात हम सभी के लिए गेम चेंजर रही है.यह रेडियो कार्यक्रम भारतीय प्रसारण की आधारशिला बन गया है. जामिया द्वारा किए गए शोध अध्ययनों से पता चलता है कि इस शक्तिशाली पहल के माध्यम से प्रधानमंत्री ने भारत के नागरिकों के साथ दो-तरफ़ा संचार प्रक्रिया विकसित की है.मन की बात एक ऐसा मंच बन गया है, जहां प्रधानमंत्री देश की जनता से सीधे संवाद करते हैं. यह सरल, फिर भी अविश्वसनीय रूप से प्रभावी है, और इसने प्रधानमंत्री को पूरे देश में ग्रामीण से शहरी और अमीर से गरीब तक लगभग एक अरब लोगों के साथ व्यक्तिगत बंधन बनाने में सक्षम बनाया है.मन की बात के 100वें एपिसोड के प्रसारण के बाद यूनिवर्सिटी मोनोग्राफ भी लाएगी. विश्वविद्यालय जामिया कम्युनिटी रेडियो 90.4 एफएम चैनल पर रेडियो कार्यक्रम के सभी एपिसोड प्रसारित करने की भी योजना बना रहा है.
ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: कर्नाटक में पीएम मोदी का हमला, कांग्रेस ने अब तक मुझे 91 बार गालियां दी