नई दिल्ली/बरेलीः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रेसिडेंट और अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा को गुरुवार को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के समय मनजिंदर सिंह लखीमपुर खीरी में किसान रैली करने जा रहे थे. बरेली पुलिस ने अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा को बरेली के सीओ फर्स्ट बीसलपुर में रोक लिया. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा को बरेली पुलिस ने पीलीभीत में प्रवेश करते समय गिरफ्तार कर लिया गया. वह दिल्ली से लखीमपुर खीरी जा रहे थे. लखीमपुर खीरी प्रशासन ने आशंका जताई थी कि उनके लखीमपुर खीरी जाने से कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा है. इसके बाद मनजिंदर सिंह सिरसा को गिरफ्तार करके बरेली पुलिस लाइन ले जाया गया. इसके बाद बरेली पुलिस लाइन से सिरसा को दिल्ली के लिए रवाना किया गया.
यह भी पढ़ेंः-कृषि कानूनों पर SC के फैसले पर बोले सिरसा, अब इस स्टे का कोई औचित्य नहीं
मनजिंदर सिंह सिरसा गिरफ्तारी के समय लखीमपुर खीरी में एक रैली करने जा रहे थे. पीलीभीत में प्रवेश करने से पहले ही बरेली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उन्हें बरेली पुलिस लाइन ले आई. सरकार और किसानों के बीच चल रहे गतिरोध को देखते हुए उन्हें खीरी में रैली की अनुमति नहीं दी गई थी. बरेली पुलिस लाइन में अधिकारियों ने उन्हें बहुत देर तक समझाया. इसके बाद उन्हें वापस दिल्ली भेज दिया गया.
ट्वीट कर दी जानकारी
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर अपनी गिरफ्तारी की जानकारी दी. साथ ही बताया कि उन्हें बरेली पुलिस लेकर गई है. इस संबंध में बरेली पुलिस कई घंटे तक चुप्पी साधे रही. अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें बीसलपुर में रोककर गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्वीट में उन्होंने बताया कि उन्हें बरेली के सीओ फर्स्ट ने गिरफ्तार किया है.