नई दिल्ली: दिल्ली में इस साल के लिए 69 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया. दिल्ली सरकार ने एलान किया है कि दिल्ली के लोगों को सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन मुफ्त मिलेगी. इसके लिए 50 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. दिल्ली में रोज लगाई जा रही वैक्सीन की क्षमता को भी बढ़ाने का लक्ष्य है. इसे 45 हजार प्रतिदिन से 60 हजार प्रतिदिन तक किए जाने की योजना है.
आम आदमी निशुल्क कोविड योजना का तोहफा
दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों के लिए फ्री वैक्सीन के लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया है. दिल्ली में हर रोज 45 हजार वैक्सीन लगाई जा रही है. जल्द ही ये क्षमता 60 हजार तक पहुंच जाएगी. दिल्ली के लोगों को सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन आगे भी मुफ्त मिलती रहेगी. इस योजना का नाम 'आम आदमी निशुल्क कोविड योजना' रखा गया है. गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बहुत ज्यादा रही है.
स्वास्थ्य के लिए दिए 9 हजार 934 करोड़ रुपये
स्वास्थ्य के लिए केजरीवाल सरकार ने बजट का 14 फीसदी यानी की 9.934 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. दिल्ली में अगले साल से महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी. इसमें महिलाओं से जुड़ी बीमारियों के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को तैनात किया जाएगा. शुरू में 100 ऐसे क्लीनिक खोले जाएंगे, जिन्हें बाद में बढ़ाया जाएगा. दिल्ली के हर नागरिक को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा. साथ ही मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के डॉक्टर्स और नर्सेज़ का कोरोना महामारी की रोकथाम में महान योगदान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 24 घंटे जो सेवाएं हमारे डॉक्टरों और नर्सों ने दी है, उसका सारा देश ऋणी है.
ये भी पढ़ें- Delhi Budget session 2021: शिक्षा-स्वास्थ्य पर फोकस रहा केजरीवाल सरकार का 'देशभक्ति बजट'
ये भी पढ़ें- जानिए केजरीवाल सरकार ने किस सेक्टर को कितना बजट दिया...!
ये भी पढ़ें- दिल्ली बजट: 75 हफ्ते 'देशभक्ति महोत्सव' मनाएगी केजरीवाल सरकार
स्वास्थ्य बजट एक नजर में
- स्वास्थ्य पर दिल्ली के कुल बजट का 9934 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है
- केजरीवाल सरकार दिल्ली वासियों को अपने सरकारी अस्पतालों में 'निशुल्क कोविड वैक्सीन' उपलब्ध कराएगी
- 'निशुल्क कोविड वैक्सीन' पर सरकार 50 करोड़ खर्च करेगी
- दिल्ली में 38 मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, 181 एलोपैथिक औषधालय, 496 आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक
- दिल्ली में 27 पॉलीक्लीनिक, 60 सीड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
- दिल्ली में 46 आयुर्वेदिक, 22 यूनानी और 107 होम्योपैथिक औषधालय
- दिल्ली में 78 डे शेल्टर होम, 311 नाइट शेल्टर होम और 22 मोबाइल क्लीनिक