नई दिल्लीः एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश लॉकडाउन से गुजर रहा है. वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन के उल्लंघन के कई मामले भी सामने आ चुके हैं. ताजा मामला भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़ा है.
दरअसल कर्नाटक के तुरुवेकेरे के BJP विधायक एम जयराम का शुक्रवार को जन्मदिन था. इस दौरान BJP विधायक ने लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखते हुए बर्थडे का जश्न मनाया और केक काटे गए. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा गया.
वहीं इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी विधायक एम जयराम पर निशाना साधा है.
-
ऐसे विधायक की सदस्यता ख़त्म होनी चाहिए. जिस समय लोग अपनी रोज़ीरोटी छोड़कर बैठे हैं ताकि कोरोना न फैले, ऐसे में विधायक जी अपनी बर्थडे पार्टी नहीं रोक सके. यह तो राष्ट्रीय आपदा क़ानून का खुला उल्लंघन भी है, इस पर सख़्त कार्रवाई होनी ही चाहिए. https://t.co/lR3IHGqLN1
— Manish Sisodia (@msisodia) April 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ऐसे विधायक की सदस्यता ख़त्म होनी चाहिए. जिस समय लोग अपनी रोज़ीरोटी छोड़कर बैठे हैं ताकि कोरोना न फैले, ऐसे में विधायक जी अपनी बर्थडे पार्टी नहीं रोक सके. यह तो राष्ट्रीय आपदा क़ानून का खुला उल्लंघन भी है, इस पर सख़्त कार्रवाई होनी ही चाहिए. https://t.co/lR3IHGqLN1
— Manish Sisodia (@msisodia) April 11, 2020ऐसे विधायक की सदस्यता ख़त्म होनी चाहिए. जिस समय लोग अपनी रोज़ीरोटी छोड़कर बैठे हैं ताकि कोरोना न फैले, ऐसे में विधायक जी अपनी बर्थडे पार्टी नहीं रोक सके. यह तो राष्ट्रीय आपदा क़ानून का खुला उल्लंघन भी है, इस पर सख़्त कार्रवाई होनी ही चाहिए. https://t.co/lR3IHGqLN1
— Manish Sisodia (@msisodia) April 11, 2020
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है, 'ऐसे विधायक की सदस्यता खत्म होनी चाहिए. जिस समय लोग अपनी रोजी-रोटी छोड़कर बैठे हैं ताकि कोरोना न फैले, ऐसे में विधायक जी अपनी बर्थडे पार्टी नहीं रोक सके. यह तो राष्ट्रीय आपदा कानून का खुला उल्लंघन भी है, इस पर सख्त कार्रवाई होनी ही चाहिए.