नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) ने सीबीआई की रेड पर अपनी बात रखते हुए कहा कि "सीबीआई ने जो शुक्रवार को रेड की है, वो पूरी तरीके से बकवास है. न तो 8000 करोड़ रुपये के घोटाले की बात सीबीआई की FIR में है और ना ही ग्यारह सौ करोड़ रुपये के घोटाले बात है और ना ही किसी 144 करोड़ के घोटाले की बात है. सीबीआई की एफआइआर में एक करोड़ के घोटाले का जिक्र है. सब चीजें बकवास है बीजेपी नेता जिस तरह के आरोप लगा रहे हैं सब झूठे हैं."
उन्होंने आगे कहा कि "मेरे खिलाफ जो पूरी कार्रवाई की जा रही है, जो रेड घर और दफ्तर में डाली जा रही है वह सिर्फ इसलिए हो रही है ताकि अरविंद केजरीवाल को रोका जा सके. क्योंकि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Country Prime Minister Narendra Modi) को नहीं बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) से उम्मीद लगाए बैठा है और उनको मौका देना चाहता है साथ ही पूरे देश चाहता है."
सिसोदिया ने कहा कि "2024 का चुनाव आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) बनाम बीजेपी होने जा रहा है. अब मोदी जी नहीं चाहिए. एक मौका अरविंद केजरीवाल को देना है. पूरा देश अरविंद केजरीवाल को देखना चाहता है." उन्होंने आगे कहा कि आज और कल में मुझे भी गिरफ्तार कर सकते हैं. हम भगत सिंह के फॉलोअर हैं. हम डरने वाले नहीं हैं. हमको नहीं तोड़ पाएंगे. देश के लिए जेल भी जाएंगे. केजरीवाल के साथ लाखों बच्चों और करोड़ों लोगों की दुआएं हैं. अगला चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होगा."
14 घंटे तक उपमुख्यमंत्री के घर पर पड़ी सीबीआई की रेड के बाद आज मनीष सिसोदिया ने मीडिया के सामने आकर ना सिर्फ अपनी पूरी बात रखी बल्कि बीजेपी ओर प्रधानमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए जमकर सुनाया भी.मनीष सिसोदिया ने स्पष्ट कर दिया कि इस बार 2024 का लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी बनाम बीजेपी होने जा रहा है.यानी मोदी बनाम केजरीवाल होगा. एक्साइज पॉलिसी में हुए भ्रष्टाचार को लेकर कार्यवाही एक बहाना है मोदी अरविंद केजरीवाल को रोकना चाहते हैं.देश मे लोगों को अब मोदी नहीं चाहिए जनता एक मौका अरविंद केजरीवाल को देना चाहती है।
सबसे पहले उपमुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने कहा कि "शुक्रवार को अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में एक खबर छपी थी, जिसमें दिल्ली के एजुकेशन मॉडल को फ्रंट पेज पर जगह दी गई है. यह भारत के लिए एक बहुत बड़े गर्व की बात है कि आज देश का एजुकेशन मॉडल की आज दुनिया उसकी चर्चा हो रही है. वहीं लगभग डेढ़ साल पहले कोविड-19 दौरान इसी न्यूयॉर्क टाइम्स में फ्रंट पेज पर एक खबर छपी थी जिसमें गंगा नदी के किनारे जल्दी भी लाखों लाशों की तस्वीरें छापी गई थी. कोविड के दौरान किस तरह से मां गंगा के किनारे खोला से किस तरह से और संवेदनशीलता से जलाई गई थी उसकी तस्वीरें थी. जब यह ख़बर देखी थी तो एक भारतीय के नाते सबको शर्मसार होना पड़ा था. आज जब न्यूयार्क टाइम्स ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल की खबर को जगह मिली है तो इसका पूरा श्रेय दिल्ली के टीचर्स को मिलता है, जिस तरह से उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को ना सिर्फ निभाया बल्कि बच्चों को पढ़ाया है. आने वाली पीढ़ियों के लिए यह एक प्रेरणा बनेगा."
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप