नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज चाणक्यपुरी के नेहरू पार्क में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. पार्टी के मुख्य अतिथि के रूप में सीएम केजरीवाल शामिल हुए, वहीं नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता भी इस इफ्तार पार्टी का हिस्सा बने.
इन सभी ने दर्ज कराई अपनी मौजूदगी
इस इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन, राजेंद्र पाल गौतम, कैलाश गहलोत, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और एनडी गुप्ता के अलावा सोमनाथ भारती, विधायक मदन लाल, विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे. सबसे खास मौजूदगी रही दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की. गुप्ता के साथ बीजेपी विधायक ओपी शर्मा भी इस इफ्तार पार्टी में शामिल हुए.
सीएम ने दिल्ली के विकास की मांगी दुआ
अरविंद केजरीवाल ने यहां सम्बोधन देते हुए देश की सलामती और दिल्ली के विकास की दुआ मांगी. विजेंद्र गुप्ता भी अल्लाह-ताला को याद करते हुए दिल्ली की भलाई के लिए दुआ की. मनीष सिसोदिया ने सभी का इस इफ्तार पार्टी ने आने के लिए धन्यवाद दिया और रमजान की सभी को बधाई दी.
सभी नेताओं ने एक साथ बैठकर इफ्तारी की. इस दौरान खास मौका तब दिखा, जब विजेंद्र गुप्ता ने अपने हाथों से अरविंद केजरीवाल को खिलाया. इस दौरान दोनों के बीच सियासी कड़वाहट बिल्कुल नहीं दिखी. इफ्तारी के बाद दोनों ने एक साथ मीडिया को संबोधित भी किया.
मुख्यमंत्री ने रमजान की दी बधाई
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में भी सभी को रमजान की बधाई दी और देश के साथ-साथ दिल्ली की सलामती की दुआ मांगी. वहीं सियासी कड़वाहट भूल कर इस इफ्तार पार्टी में शामिल हुए विजेंद्र गुप्ता का भी धन्यवाद किया.