नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को ईडी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए लगाया गया. कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और अन्य की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है. अभी वह तिहाड़ जेल में बंद है. इससे पहले कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 नवंबर तक बढ़ा दी थी, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने 17 अक्टूबर को सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 30 अक्टूबर को सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
-
दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया को ED के मुख्य मामले में सुनवाई से पहले राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया। pic.twitter.com/0fMAsK4IFZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया को ED के मुख्य मामले में सुनवाई से पहले राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया। pic.twitter.com/0fMAsK4IFZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया को ED के मुख्य मामले में सुनवाई से पहले राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया। pic.twitter.com/0fMAsK4IFZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
बीते 11 नवंबर को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक का समय दिया था. जिसके चलते सिसोदिया पत्नी से मिलने अपने मथुरा रोड स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान सिसोदिया ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ दिवाली का दिया भी जलाया था. इस दौरान सिसोदिया पत्नी से गले मिलकर भावुक होकर रोते हुए नजर आए थे. सिसोदिया की पत्नी से मुलाकात पुलिसकर्मियों की मौजूद में हुई थी. पुलिस वैन में सुबह 10 बजे सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे थे. उसके बाद पत्नी और अन्य परिजनों से मुलाकात कर शाम 5 बजे तिहाड़ जेल लौट गए थे.
-
दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया और अन्य की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/hOZkklWChT
">दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया और अन्य की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/hOZkklWChTदिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया और अन्य की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/hOZkklWChT
- यह भी पढ़ें- Delhi Snooping Case: बड़े नेताओं की जासूसी कराने के आरोप में मनीष सिसोदिया पर सीबीआई करेगी FIR
सुप्रीम कोर्ट में 30 अक्टूबर को सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज करते हुए जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एवीएन भट्टी की बेंच ने माना कि जांच एजेंसी 338 करोड़ के लेनदेन की बात अस्थाई रूप से साबित कर पाई है. सिसोदिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी दलील में कहा था कि सीधे तौर पर सिसोदिया से जुड़ा कोई साक्ष्य है ही नहीं और सभी साक्षय दस्तावेजी प्रकृति के हैं. इसलिए सिसोदिया को जेल में रखने की कोई जरूरत नहीं है.
सिसोदिया के वकील ने यह भी दलील दी थी कि उनके भागने का भी कोई खतरा नहीं है. ईडी का आरोप है कि नई शराब नीति ही धोखा देने के लिए बनाई गई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगले 3 महीने में ट्रायल की रफ्तार धीमी रहने पर सिसोदिया जमानत के लिए फिर से याचिका दाखिल कर सकते हैं. कोर्ट ने यह भी कहा कि एजेंसी ने हमारे ज्यादातर सवालों के जवाब नहीं दिए. हालांकि, लेनदेन की कड़ियां साफ हैं. बता दें कि शराब घोटाले में सीबीआई ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था.