नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्ट्रीट थिएटर एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स फैलोशिप का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह योजना दिल्ली के स्ट्रीट परफॉर्मिंग आर्टिस्ट को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्ट्रीट थिएटर आर्टिस्ट अपने दम पर काफी कुछ करते रहते हैं. यह उन कलाकारों को कुछ सहायता करने का प्रयास है.
सिसोदिया ने कहा कि स्ट्रीट थिएटर एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स फैलोशिप स्कीम की शुरुआत एक साल पहले ही हो गई थी, लेकिन इस दौरान कोरोना की वजह से यह स्कीम धरातल पर समय से लागू नहीं हो पाई. अब जब स्थिति कुछ सुधर रही है, तो इसे शुरू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दस लोगों की एक टीम बनाई गई है, जिसमें एक टीम लीडर है. यह सभी लोग दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर शनिवार-रविवार या जिस भी दिन इन्हें सहूलियत हो वह अपनी कला का पार्क, मार्केट या कॉलोनी में नुक्कड़, नाटक, गाना आदि के जरिए लोगों का मनोरंजन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: तमिल अकादमी ने उपमुख्यमंत्री के आवास पर मनाया पोंगल
450 लोगों का हुआ चयन
सिसोदिया ने कहा कि कोरोना की वजह से हर तरफ निराशा है, लेकिन इस स्कीम के जरिए कुछ हद तक खुशनुमा माहौल बन सकेगा. इस स्कीम के तहत एक हज़ार लोग रहेंगे. गत वर्ष 450 लोगों का चयन किया गया था जिन्हें जारी रखा गया है. साथ ही कहा कि 550 लोगों और चयन किया जा रहा है. बता दें कि प्रत्येक टीम में 10 लोगों को रखा गया है जिसमें एक टीम लीडर होगा. वहीं साहित्य कला परिषद की सचिव हरलीन कौर ने कहा कि स्ट्रीट थिएटर एंड परफॉर्मिंग आर्ट फेलोशिप के तहत प्रत्येक आर्टिस्ट को पांच हजार रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा टीम लीडर को चार हजार रुपये मिसलेनियस खर्चे के लिए दिए जाएंगे.