नई दिल्ली: दिल्ली के हथकरघा बाजार में सोमवार दोपहर नौवां आम और हस्तशिल्प मेला शुरू हुआ. इसका उद्घाटन राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत गुप्ता ने किया. दिल्ली में आम मेला शुरू होते ही मालदा के गोपालभोग-क्षीरसापति आम आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. मालदा के आम का लुत्फ उठा रहे दिल्ली के व्यापारियों का अनुमान है कि जैसे-जैसे समय बढ़ेगा मालदा आम की मांग बढ़ेगी.
19 जून तक चलेगा मैंगो फेयर: मेला 19 जून तक चलेगा. मालदा के छह आम उत्पादक अपने बगीचों से आम की विभिन्न किस्मों को लेकर आए हैं. इसमें से ज्यादातर लोगों को मालदा के गोपाल भोग और क्षीरसापति आम का लुत्फ उठा रहे हैं. बता दें, क्षीरसापति को पूरे देश में हिमसागर के नाम से जाना जाता है.
देश-विदेश से आम खाने आ रहे लोग: दिल्ली से मालदा मैंगो एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्जवल साहा ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लंबे समय से देश भर के बाजारों में मालदा और पश्चिम बंगाल के आमों को फैलाने की पहल की है. अभी से ही इस मेले में लाए जाने वाले आम की मांग बढ़ने लगी है. इन आमों का स्वाद लेने के लिए लोग देश विदेश से यहां आ रहे हैं. धीरे-धीरे यहां और आम लाये जायेंगे. मुख्यमंत्री की यह पहल बंगाल के आम किसानों को लाभ पहुंचने के लिए है. उम्मीद है कि जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा राज्य के साथ-साथ मालदा में भी आम की मांग बढ़ेगी और बिक्री भी अच्छी होगी. इस तरह मालदा समेत पूरे प्रदेश के आमों की अच्छी मार्केटिंग हो सकेगी.
इसे भी पढ़ें: Helium Leakege Ditection Technology से पानी की पाइपलाइन में लीकेज की मिलेगी जानकारी, होगा ये फायदा
अभी आएंगे 19 मीट्रिक टन और आम: हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर सामंत लईक ने बताया कि मालदा आम के किसान कई वर्षों से दिल्ली मैंगो फेयर में भाग ले रहे हैं. पिछले साल उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ था. पिछले साल दिल्ली आम मेले में मालदा आम की खूब तारीफ हुई थी, इसलिए इस मेले में और 19 मीट्रिक टन आम और आम के उत्पाद भेजे जाएंगे. मेले में पहले चरण में छह मीट्रिक टन आम भेजा जा चुका है. गोपालभोग और हिमसागर ही नहीं बल्कि लक्ष्मणभोग, लंगड़ा, आम्रपाली सहित अन्य किस्मों के आम भी हैं. ये आम 100 रुपये से 140 रुपये किलो बिक रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Township in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बसाई जा रही इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, जानें खासियत