नई दिल्ली: मंदिर मार्ग थाने की पुलिस टीम ने राहुल कुमार शुक्ला नाम के एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी साल 2017 से ही अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए भाग रहा था. इस अपराधी के ऊपर वसंत कुंज थाने में चीटिंग का एक मामला दर्ज था.
24, 566 रुपये की करी चीटिंग
नई दिल्ली के डीसीपी डॉ. ईश सिंघल के अनुसार, अपराधी राहुल कुमार शुक्ला डालमिया इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में ड्राइवरी का काम करता था और इसने पेट्रोल भरवाने के लिए रिक्विजिशन स्लिप पर जाली हस्ताक्षर कर कंपनी से 24,566 रुपये की चीटिंग की थी. कंपनी ने इसके खिलाफ वसंत कुंज थाने में मामला दर्ज कराया था.
इस अपराधी को मंदिर मार्ग थाने के सब इंस्पेक्टर विजय सिंह, एएसआई इंदर सिंह, एएसआई रितुल और कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह की टीम ने गिरफ्तार किया है.