नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के बृजपुरी इलाके में स्थित एक मदरसे में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही एक दर्जन से ज्यादा फायर टेंडर की गाड़ी मौके पर पहुंची. इस बीच स्थानीय लोगों की मदद से दमकलकर्मी ने मदरसे में फंसे 100 से ज्यादा बच्चों को सकुशल बाहर निकाला गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. इस आग को काबू करने में दो दमकलकर्मी भी जख्मी हो गए.
बृजपुरी इलाके में 5 मंजिला एक मदरसा है. इस मदरसे में काफी संख्या में आसपास के बच्चे पढ़ते हैं. रविवार शाम मदरसे में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. इस दौरान फर्स्ट फ्लोर पर मदरसे की ऑफिस में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. फर्स्ट फ्लोर पर बने किचन को अपनी चपेट में ले लिया. किचन में गैस सिलेंडर रखे थे. दो सिलेंडर ब्लास्ट भी हो गया. आग का पता चलता ही स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. इस बीच लोगों ने बिल्डिंग में फंसे बच्चों को निकालना शुरू कर दिया. छत के रास्ते सभी बच्चों को सकुशल निकाला गया.
-
दिल्ली: जगतपुरी इलाके के पास एक मीटर बोर्ड में आग लगी। दमकल की 17 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/ftIAGai1ZS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली: जगतपुरी इलाके के पास एक मीटर बोर्ड में आग लगी। दमकल की 17 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/ftIAGai1ZS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2023दिल्ली: जगतपुरी इलाके के पास एक मीटर बोर्ड में आग लगी। दमकल की 17 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/ftIAGai1ZS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2023
सूचना मिलते ही एक दर्जन से ज्यादा फायर टेंडर की गाड़ी मौके पर पहुंची. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल कुलिंग का काम किया जा रहा है. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग को बुझाने में दो दमकलकर्मी जख्मी हो गए. जिन्हें अस्पताल ले भर्ती कराया गया है. आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. उसके बाद गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया.
ये भी पढ़ें : Fire in Delhi: शास्त्री पार्क की झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, 30 झुग्गियां जलकर खाक