नई दिल्ली: मेट्रो की येलो लाइन पर शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह 7 बजे तक मरम्मत का कार्य किया जाएगा. यह मरम्मत कार्य ग्रीन पार्क से लेकर कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के बीच किया जाएगा. इसके चलते मेट्रो की येलो लाइन पर रविवार सुबह मेट्रो सेवा शुरू होने से लेकर सुबह 7 बजे तक कुछ बदलाव किए जाएंगे. इसके बारे में मेट्रो यात्रियों को लगातार अनाउंसमेंट के जरिए भी अवगत कराया जा रहा है.
डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार रविवार को मेट्रो की येलो लाइन पर मरम्मत कार्य किया जाएगा. यह कार्य ग्रीन पार्क से लेकर कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के बीच बने सेक्शन पर किया जाएगा. शनिवार देर रात से लेकर रविवार सुबह 7 बजे तक यह मरमत कार्य चलेगा. इसके चलते मेट्रो की येलो लाइन पर ग्रीन पार्क से कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के बीच सुबह मेट्रो सेवा बहाल होने से लेकर 7 बजे तक प्रत्येक 22 मिनट पर मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी. इसके अलावा समय पुर बादली से ग्रीन पार्क और कुतुब मीनार से हुड्डा सिटी सेंटर के बीच सामान्य तौर पर मेट्रो सेवा चलती रहेगी.
मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार इस मरम्मत कार्य एवं समय को लेकर दिल्ली मेट्रो द्वारा लगातार यात्रियों को जानकारी दी जाएगी. मेट्रो के येलो लाइन के स्टेशनों और ट्रेन के अंदर भी इस बाबत अनाउंसमेंट की जाएगी. उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वह इसे ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा प्लान करें.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप