नई दिल्ली: सितंबर माह की शुरुआत हो गई है. सितंबर महीने में कई प्रमुख व्रत त्योहार हैं. सितंबर माह शुरू होते ही व्रत और त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा. सितंबर (Festivals in September 2023) कई महत्वपूर्ण व्रत हैं. सितंबर महीने में कई प्रमुख व्रत और त्योहार आते हैं. आइए बताते हैं कि सितंबर में आने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार और महत्व.
सितंबर माह के सभी व्रत और त्योहार
शनिवार, 2 सितंबर 2023- कजरी तीज
रविवार, 3 सितंबर 2023- संकष्टी चतुर्थी
गुरुवार, 7 सितंबर 2023- श्री कृष्ण जन्माष्टमी
शनिवार, 10 सितंबर 2023- अजा एकादशी
मंगलवार, 12 सितंबर 2023- प्रदोष व्रत
बुधवार, 13 सितंबर 2023- मासिक शिवरात्रि
गुरुवार, 14 सितंबर 2023- भाद्रपद अमावस्या
सोमवार, 18 सितंबर 2023- हरितालिका तीज
मंगलवार, 19 सितंबर 2023- गणेश चतुर्थी
सोमवार, 25 सितंबर 2023- परिवर्तिनी एकादशी
बुधवार, 27 सितंबर 2023- प्रदोष व्रत
गुरुवार, 28 सितंबर 2023- अनंत चतुर्दशी
शुक्रवार, 29 सितंबर 2023- भाद्रपद पूर्णिमा व्रत
० श्री कृष्ण जन्माष्टमी (गुरुवार, 7 सितंबर 2023)
महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है. भगवान विष्णु ने धरती पर श्री कृष्ण के रूप में अवतार लिया था. इस दिन कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखने और श्रद्धापूर्वक पूजा करने से सभी प्रकार के कष्टों और पापों से मुक्ति मिलती है साथ ही जीवन में स्थिरता और संपन्नता का वास होता है.
० भाद्रपद अमावस्या (गुरुवार, 14 सितंबर 2023)
सनातन धर्म में भाद्रपद महीने में पढ़ने वाली अमावस्या को बेहद खास माना जाता है. भाद्रपद अमावस्या के दिन पवित्र नदी में स्नान करने का विशेष महत्व बताया गया है. भाद्रपद अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने के बाद पितरों का तर्पण किया जाता है.
० भाद्रपद चतुर्थी (मंगलवार, 19 सितंबर 2023)
भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत होती है जो आनंद चतुर्दशी को समाप्त होता है. भारत में गणेश चतुर्थी बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
० भाद्रपद पूर्णिमा व्रत (शुक्रवार, 29 सितंबर 2023)
सनातन धर्म में भाद्र पद पूर्णिमा का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन स्नान और दान करना बेहद फलदाई माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन घर में सत्यनारायण की कथा करने से सभी प्रकार के दुखों से छुटकारा मिलता है. आर्थिक स्थिरता का स्थाई वास होता है. घर से रोग दूर होते हैं.
खबर धार्मिक मान्यताओं और जानकारी पर आधारित है. खबर में दी गई किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले. ईटीवी भारत किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें: Hariyali Teej : वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के लिए हरियाली तीज के दिन ऐसे करें व्रत की तैयारी एवं पूजा
ये भी पढ़ें: Vinayaka Chaturthi : सावन विनायक चतुर्थी की व्रत-पूजा में जरूर करें ये काम