नई दिल्ली: बीजेपी के पूर्व निगम पार्षद तेजपाल सिंह ने कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए एक महायज्ञ का आयोजन किया. यज्ञ का आयोजन आईपी एक्सटेंशन के शनि धाम मंदिर में किया गया.
इस यज्ञ में वातावरण को शुद्ध करने के साथ ही कोरोना वायरस महामारी से विश्व को मुक्ति के लिए प्रभु से कामना की गई.
'कोरोना से निपटने के लिए सरकार कर रही प्रयास'
यज्ञ आचार्य सीताराम शर्मा, मायाराम शर्मा, मनमोहन शर्मा, गिरधर तिवारी, मनोज मिश्रा ने विशेष हवन सामग्री के साथ 1100 मंत्रों का उच्चारण करते हुए यज्ञ संपूर्ण कराया. तेजपाल सिंह ने कहा जैसा कि हम सभी देख रहे हैं कि वर्तमान में लगभग पूरे विश्व को भयभीत कर चुके कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है. इस भयाक्रांत माहौल में हम सभी अपने दैनिक जीवन में सहज रूप से नहीं रह पा रहे हैं.
इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है. वहीं इस दिशा में हमारा अपनी वैदिक पद्धति से समस्या का निवारण करने का प्रयास अवश्य कारगर होगा इसी विश्वास के साथ आज उक्त महायज्ञ का आयोजन किया गया.