ETV Bharat / state

Odisha train accident: रेल हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए 10 करोड़ रुपए देगा महाठग सुकेश, मंत्रालय को लिखी चिट्ठी

मनी लॉंड्रिंग मामले में जेल में बंद सुकेश ने ओडिशा रेल हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. उसने अपनी पारिवारिक संपत्ति से 10 करोड़ रुपए देने के लिए रेल मंत्रालय को लेटर लिखा है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की है.

k
jkl
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 3:58 PM IST

नई दिल्ली: मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने रेल मंत्रालय को पत्र भेजकर ओडिशा रेल हादसे में मारे गए लोगों और घायल लोगों के परिवार की मदद के लिए 10 करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव रखा है. अपने वकील के माध्यम से रेलवे मंत्रालय को भेजे गए पत्र में सुकेश ने कहा है कि ओडिशा में हुए भयंकर रेल हादसे से वह दुखी है और इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों की मदद करना चाहता है.

उसने लिखा है कि वह अपने पारिवारिक संपत्ति से 10 करोड़ रुपए रेल मंत्रालय को देना चाहता है. यह राशि इस हादसे के पीड़ितों के कल्याण में काम आएगी. पत्र में आगे लिखा है कि यह राशि उसने अपने आय के वैध स्रोत से दिया है, जिसका आयकर भी जमा किया है. इस राशि की कानूनी वैधता के बारे में वेरिफिकेशन किया जा सकता है. साथ ही सुकेश ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत रेल मंत्री और रेलवे के अधिकारियों की प्रशंसा की है.

यह भी पढ़ेंः Odisha Train Tragedy: बालासोर के 'रियल हीरो', मोबाइल की फ्लैशलाइट में बचाई सैकड़ों की जान

बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसा देने का जिक्रः सुकेश चंद्रशेखर ने कहा है कि ओडिशा में पिछले दिनों हुआ रेल हादसा बहुत ही दुखद है. इसमें मारे गए लोगों के बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब न हो इसलिए यह राशि दी जा रही है. यहां राशि उन बच्चों की पढ़ाई और उनका भविष्य संवारने में काम आएगी. उसने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से इस पूरे राहत कार्य को अपने निर्देशन में चलवाया वह काबिले तारीफ है.

हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर की गई कार्रवाई पर भी उसने रेल मंत्रालय की तारीफ की है. गौरतलब है कि पिछले दिनों ओडिशा में तीन ट्रेनें एक साथ हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें 275 लोग मारे गए थे. जबकि, 1000 से अधिक लोग घायल हुए थे.

ये भी पढ़ेंः Odisha Train Tragedy: जीवित परिवार ने बयां किया हादसे का मंजर, कहा- 'दूसरा जीवन मिला'

नई दिल्ली: मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने रेल मंत्रालय को पत्र भेजकर ओडिशा रेल हादसे में मारे गए लोगों और घायल लोगों के परिवार की मदद के लिए 10 करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव रखा है. अपने वकील के माध्यम से रेलवे मंत्रालय को भेजे गए पत्र में सुकेश ने कहा है कि ओडिशा में हुए भयंकर रेल हादसे से वह दुखी है और इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों की मदद करना चाहता है.

उसने लिखा है कि वह अपने पारिवारिक संपत्ति से 10 करोड़ रुपए रेल मंत्रालय को देना चाहता है. यह राशि इस हादसे के पीड़ितों के कल्याण में काम आएगी. पत्र में आगे लिखा है कि यह राशि उसने अपने आय के वैध स्रोत से दिया है, जिसका आयकर भी जमा किया है. इस राशि की कानूनी वैधता के बारे में वेरिफिकेशन किया जा सकता है. साथ ही सुकेश ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत रेल मंत्री और रेलवे के अधिकारियों की प्रशंसा की है.

यह भी पढ़ेंः Odisha Train Tragedy: बालासोर के 'रियल हीरो', मोबाइल की फ्लैशलाइट में बचाई सैकड़ों की जान

बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसा देने का जिक्रः सुकेश चंद्रशेखर ने कहा है कि ओडिशा में पिछले दिनों हुआ रेल हादसा बहुत ही दुखद है. इसमें मारे गए लोगों के बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब न हो इसलिए यह राशि दी जा रही है. यहां राशि उन बच्चों की पढ़ाई और उनका भविष्य संवारने में काम आएगी. उसने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से इस पूरे राहत कार्य को अपने निर्देशन में चलवाया वह काबिले तारीफ है.

हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर की गई कार्रवाई पर भी उसने रेल मंत्रालय की तारीफ की है. गौरतलब है कि पिछले दिनों ओडिशा में तीन ट्रेनें एक साथ हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें 275 लोग मारे गए थे. जबकि, 1000 से अधिक लोग घायल हुए थे.

ये भी पढ़ेंः Odisha Train Tragedy: जीवित परिवार ने बयां किया हादसे का मंजर, कहा- 'दूसरा जीवन मिला'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.