नई दिल्ली: वैक्सीनेशन के बाद बुखार-दर्द जैसी शिकायतें तो आम है लेकिन दिल्ली के एक शख्स को अजीब सा रिएक्शन देखने को मिल रहा है. दावा है कि वैक्सीनेशन के बाद इस शख्स के शरीर में चुम्बकीय शक्ति (Magnetic Power) पैदा हो गई है.
उत्तरी दिल्ली के जहांगीरपुरी (JahangirPuri) इलाके में रहने वाले राजेश नाम के व्यक्ति ने पन्द्रह मई को वैक्सीन लगवाई थी. शख्स का दावा है कि वैक्सीन लगवाने के कुछ ही घंटों के बाद उसके शरीर में चुंबकीय शक्ति (Magnetic Power) आ गई. जिसके कारण लोहे से बनी चीजें उसके शरीर में चिपक रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये बदलाव वैक्सीन लेने के बाद ही हुआ है. शख्स ने बकायदा इस दावे के लिए हमारे सामने वीडियो भी बनाया. वीडियो में प्लास्टिक भी उसके शरीर में चिपके दिखे. हालांकि राजेश के शरीर में ये बदलाव कैसे और कब हुआ ये अभी भी जांच का विषय है. ईटीवी भारत राजेश के दावे की पुष्टि नहीं करता है.
डॉक्टर से सलाह लेने के सवाल पर राजेश ने कहा कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है, इसलिए वो डॉक्टर या किसी विशेषज्ञ से अपनी इस शक्ति के बारे में कोई सलाह नहीं ली है.
पढ़ें-बच्चों पर कोरोना के टीके का ट्रायल शुरू, जानें इससे जुड़े सवालों के जवाब