नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा सेक्टर-18 में स्तिथ डीएलएफ मॉल में मैडम तुसाद म्यूजियम शिफ्ट किया गया है. अब लोग बड़े से बड़े हसीन सितारों का दीदार कर सकेंगे. इस म्यूजियम में दुनिया के सिनेमा, खेल और बड़े बड़े विख्यात नेताओं का दीदार कर सकते हैं. साथ ही उनके मोम के पुतले के साथ में कुछ समय बिता सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोनाल्डो, अमिताभ बच्चन, दिलजीत दोशांज और कैटरीना कैफ समेत देश दुनिया के विख्यात लोगों के मोम के पुतलो से अब लोग नोएडा में रूबरू हो सकेंगे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार पटेल, भगत सिंह आदि शख्सियतों के पुतले यहां होंगे.
नोएडा के डीएलएफ मॉल में खुला मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम
दुनिया भर में अपने वैक्स स्टेच्यू के लिए मशहूर मैडम तुसाद म्यूजियम मंगलवार से नोएडा में सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल में शुरू हो गया है. संग्रहालय को पहले से ज्यादा भव्य और आकर्षक बनाया गया है इसमें खेल, मनोरंजन, इतिहास और संगीत के 50 भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दिग्गज लोगों की मोम की प्रतिमाओं को शामिल किया गया है.
नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा सेक्टर-18 में स्तिथ डीएलएफ मॉल में मैडम तुसाद म्यूजियम शिफ्ट किया गया है. अब लोग बड़े से बड़े हसीन सितारों का दीदार कर सकेंगे. इस म्यूजियम में दुनिया के सिनेमा, खेल और बड़े बड़े विख्यात नेताओं का दीदार कर सकते हैं. साथ ही उनके मोम के पुतले के साथ में कुछ समय बिता सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोनाल्डो, अमिताभ बच्चन, दिलजीत दोशांज और कैटरीना कैफ समेत देश दुनिया के विख्यात लोगों के मोम के पुतलो से अब लोग नोएडा में रूबरू हो सकेंगे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार पटेल, भगत सिंह आदि शख्सियतों के पुतले यहां होंगे.