ETV Bharat / state

दिल्ली में महंगा हुआ पीने का पानी, मशीन का एक ग्लास पानी 2.50 से 3.50 प्रति ग्लास - मशीन का ठंडा पानी हुआ महंगा

दिल्ली में अब गला तर करना भी महंगा हो गया है. दिल्ली में मशीन का ठंडा पानी भी अब महंगा हो गया है. जो पानी पहेल 50 पैसे में मिलता था वह अब दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग रेट (2.50 से 3.50 रुपये प्रति ग्लास) पर बिक रहा है.

machine drinking water
machine drinking water
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 8:48 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में अब गला तर करना भी महंगा हो गया है. अब दिल्ली में मिलने वाला मशीन का पानी 2.50 से 3.50 रुपये प्रति ग्लास हो गया है. पहले से ही लोग महंगाई से परेशान हैं, अब इस महंगाई का असर इस गर्मी में मिलने वाले मशीन के ठंडे पानी पर भी पड़ चुका है.

दिल्ली की सड़कों पर 50 पैसे में मिलने वाला मशीन का एक ग्लास पानी अब महंगा हो चुका है. अब दिल्ली के हर एक इलाके में इसके अलग-अलग रेट हैं. कनॉट प्लेस, कश्मीरी गेट की बात करें तो यहां एक गिलास पानी आपको और भी महंगा मिलेगा. हालांकि एक तबका ऐसा है जो घर से पानी लेकर निकलता है, लेकिन दूसरा तबका जो इन्हीं मशीन के ठंडे पानी पर इस गर्मी में निर्भर रहते हैं, उनके लिए पानी का महंगा होना परेशान कर रहा है. ऑटो चालक, रिक्शा चालक और राह चलते लोगों के लिए गर्मी में एक यही जरिया है.

दिल्ली में महंगा हुआ पीने का पानी

पीने के पानी का मशीन का स्टॉल लगाने वाले दिलीप बताते हैं कि वह दो साल से यह व्यवसाय कर रहे हैं, लेकिन अब महंगाई इतनी बढ़ गई है कि उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें पहले काफी मुनाफा हो जाता था, लेकिन पानी का रेट बढ़ाने के बावजूद भी महंगाई के कारण उनका घर जैसे तैसे चल पा रहा है. नींबू ढाई सौ रुपये किलो हो चुका है. जिसके कारण और दिक्कतें आ रही हैं. दिलीप बताते हैं कि कोरोना काल के बाद उन्होंने 50 पैसे प्रति ग्लास केवल पानी में बढ़ाये थे, लेकिन अब महंगाई इतनी बढ़ गई है कि उन्हें प्रति क्लास एक रुपये बढ़ाना पड़ा.

machine drinking water
महांगा हुआ मशीन का ठंडा पानी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली में अब गला तर करना भी महंगा हो गया है. अब दिल्ली में मिलने वाला मशीन का पानी 2.50 से 3.50 रुपये प्रति ग्लास हो गया है. पहले से ही लोग महंगाई से परेशान हैं, अब इस महंगाई का असर इस गर्मी में मिलने वाले मशीन के ठंडे पानी पर भी पड़ चुका है.

दिल्ली की सड़कों पर 50 पैसे में मिलने वाला मशीन का एक ग्लास पानी अब महंगा हो चुका है. अब दिल्ली के हर एक इलाके में इसके अलग-अलग रेट हैं. कनॉट प्लेस, कश्मीरी गेट की बात करें तो यहां एक गिलास पानी आपको और भी महंगा मिलेगा. हालांकि एक तबका ऐसा है जो घर से पानी लेकर निकलता है, लेकिन दूसरा तबका जो इन्हीं मशीन के ठंडे पानी पर इस गर्मी में निर्भर रहते हैं, उनके लिए पानी का महंगा होना परेशान कर रहा है. ऑटो चालक, रिक्शा चालक और राह चलते लोगों के लिए गर्मी में एक यही जरिया है.

दिल्ली में महंगा हुआ पीने का पानी

पीने के पानी का मशीन का स्टॉल लगाने वाले दिलीप बताते हैं कि वह दो साल से यह व्यवसाय कर रहे हैं, लेकिन अब महंगाई इतनी बढ़ गई है कि उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें पहले काफी मुनाफा हो जाता था, लेकिन पानी का रेट बढ़ाने के बावजूद भी महंगाई के कारण उनका घर जैसे तैसे चल पा रहा है. नींबू ढाई सौ रुपये किलो हो चुका है. जिसके कारण और दिक्कतें आ रही हैं. दिलीप बताते हैं कि कोरोना काल के बाद उन्होंने 50 पैसे प्रति ग्लास केवल पानी में बढ़ाये थे, लेकिन अब महंगाई इतनी बढ़ गई है कि उन्हें प्रति क्लास एक रुपये बढ़ाना पड़ा.

machine drinking water
महांगा हुआ मशीन का ठंडा पानी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.