नई दिल्ली: पूरी राजधानी दिल्ली इन दिनों रामलीला के रंग में रंग चुकी है. जगह-जगह रामलीला हो रही है.लेकिन इसी बीच दिल्ली की सबसे प्रसिद्ध रामलीला लव कुश रामलीला कमेटी ने इस बार एक अलग और अनोखी पहल की है. इस बार लव कुश रामलीला कमेटी दशहरे में ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल करने जा रही है. जिससे प्रदूषण ना के बराबर होगा और पर्यावरण को नुकसान भी न के बराबर होगा, साथ ही लोग दशहरे के मेले का आनंद भी ले सकेंगे.
दशहरे पर होगी सांकेतिक आतिशबाजी
लव कुश रामलीला कमेटी के आयोजक अशोक अग्रवाल ने बताया इस बार लव कुश रामलीला कमेटी ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल करने जा रही है जिन्हें भारत सरकार ने कुछ दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मान्यता दी थी. जिनका इस्तेमाल इस बार रावण दहन के दिन दौरान किया जाएगा. साथ ही साथ इस बार आतिशबाजी भी ना के बराबर होगी यानी कि सिर्फ सांकेतिक आतिशबाजी की जाएगी. जिससे पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचे. उन्होंने बताया कि इस बार पहली बार होगा कि रामलीला का मंचन दोपहर 2 बजे से शुरू हो जाएगा और रात को 11 बजे तक चलेगा.
रावण के पुतलों का दहन तकरीबन शाम 6:30 से 7 के बीच में हो जाएगा. जिसके बाद विजय उत्सव मनाया जाएगा और उस दौरान मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
बॉलीवुड सितारों का भी लगेगा तांता
दशहरे के शुभ अवसर पर कल लव कुश रामलीला कमेटी में बॉलीवुड के सितारों का ताता लगने वाला है. भूमि पेडणेकर समेत कई बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां कल लव कुश रामलीला कमेटी में दशहरे के अवसर पर आ रही है. साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विकल चीफ गेस्ट की भूमिका में लव कुश रामलीला कमेटी में मौजूद रहेंगे.