नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के नांगल देवत स्थित वसंत कुंज एनक्लेव में धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण की छठी मनाई (lord krishna chhati celebrated Vasantkunj Enclave) गई. भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के छठें दिन यहां देश के विभिन्न भागों से रह रहे लोगों ने पारंपरिक तरीके से यह त्योहार मनाया. इस दौरान महिलाओं ने हिंदी भजनों सहित बिहार के 'सोहर' गीत को भी गाया. इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण को विभिन्न प्रकार के पकवानों का भोग भी लगाया गया और भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया.
कार्यक्रम के लिए मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था जहां भक्तों ने पालने में विराजमान भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा को आनंदविभोर होकर झूला झुलाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां हर साल पारंपरिक तरीके से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है और पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार कर भगवान की पूजा पाठ की जाती है. कार्यक्रम के दौरान यहां लोगों ने न सिर्फ भजन का आनंद लिया, बल्कि पारंपरिक तरीके से पंगत में बैठकर प्रसाद भी ग्रहण किया. इस दौरान पूजन-अर्चन कर लोग खुशी से झूम उठे. भगवान की छठी के कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय समाजसेवी आशु चौहान द्वारा किया गया था.
यह भी पढ़ें-दिल्ली इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव