नई दिल्ली : नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के सीलमपुर थाने और स्पेशल विंग की संयुक्त टीम ने इलाके के शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के पास से 5 लाख 94 हजार से ज्यादा कैश लेकर आ रहे एक शख्स से गन पॉइंट पर दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज लूट का खुलासा करते हुए 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान मेहराज उर्फ सरफराज और सलीम उर्फ दीवाना के रूप में हुई है. ये दिल्ली के जाफराबाद और यूपी के।मेरठ के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों को मेरठ के पहलवान नगर से गिरफ्तार (arrested from Meerut) किया है और इनके पास से 1 लाख 83 हजार रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है.
मिली थी गन पॉइंट पर कैश लूट की सूचना : डीसीपी संजय कुमार सैन के अनुसार, 26 नवंबर को पीसीआर कॉल से सीलमपुर थाने की पुलिस को गन पॉइंट पर कैश लूट की सूचना मिली थी. शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के पास मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता शाहरुख ने बताया कि वो एक स्क्रैप गोदाम में काम करता है. जब वह 5 लाख 94 हजार 400 रुपये कैश कलेक्शन कर जीटी रोड होते शास्त्री पार्क फ्लाईओवर क्रॉस कर रहा था, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने जबरन उसका रास्ता रोका और गन पॉइंट पर कैश वाला बैग उससे छीनकर फरार हो गए. इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
सीसीटीवी फुटेज से पता चला लुटेरों के भागने का रूट : डीसीपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच और आरोपियों की पहचान के लिए सीलमपुर थाने के स्टाफ के अलावा स्पेशल विंग के स्टाफ को भी लगाया गया. जांच के लिए एसएचओ सीलमपुर की देखरेख में एसआई अखिल चौधरी, एएसआई संजीव, हेड कॉन्स्टेबल सरवन, स्पेशल स्टाफ के हेड कॉन्स्टेबल जयवीर और अन्य की टीम बनाई गई थी. पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर उनका विश्लेषण किया ताकि लुटेरों के भागने के रूट का पता चल सके. इसके अलावा लोकल इंटेलिजेंस के लिए मानवीय संसाधनों के साथ टेक्निकल सर्विलांस को भी सक्रिय किया गया.आखिरकार पुलिस टीम के हाथ लुटेरों की कुछ तस्वीरें लगीं. जिन्हें पहचान के लिए उन्होंने कई ग्रुप्स में सर्कुलेट किया. उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में कई जगह छापेमारी की. इस क्रम में पुलिस ने एक मोबाइल नम्बर को ट्रेस किया, जिसके मेरठ में होने का पता चला. इसके बाद पुलिस टीम ने स्थानीय नेटवर्क की सहायता से मेरठ के पहलवान नगर में छापा मारा और वहां से सलीम उर्फ दीवाना को दबोच लिया.
ये भी पढ़ें :- शराब नीति मामले में अब ईडी ने अमित अरोड़ा को किया गिरफ्तार
सलीम पर 8 और मेहराज पर एक आपरधिक मामला पहले से दर्ज : पूछताछ में उसने अपने साथी मेहराज उर्फ सरफराज के बारे में बताया. पुलिस टीम ने उसे भी पास के इलाके से हिरासत में ले लिया. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई. जांच में सलीम पर 8 जबकि मेहराज पर 1 आपरधिक मामला दर्ज होने का पता चला. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो दोनो दोस्त हैं, और मेरठ के ही रहने वाले हैं. बाद में मेहराज दिल्ली शिफ्ट हो गया. ये कैश कलेक्शन करने वाले एजेंटों की पहचान के लिए इलाके में घूमते रहते थे और फिर सुनसान जगह पाकर उनसे लूट की वारदात को अंजाम देते थे. मेहराज पिछले साल मई में मंडावली थाने में दर्ज एक मामले में बेल पर जेल से बाहर आया था. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूट की रकम से 1 लाख 83 हजार कैश भी बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की जांच में जुटकर लूट की बाकी रकम और वारदात में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी में लग गई है.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली में बदमाश हर दिन तोड़ रहे 36 घरों के ताले, एक साल में 5 गुना से अधिक चोरी