ETV Bharat / state

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा- सेवा भारती के कार्यों ने लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है - Seva Samman 2023

Seva Samman 2023: समाज की बेहतरी के लिए काम करने वाले लोगों को 'सेवा भारती संस्थान' ने सम्मानित किया. साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सेवा भारती की नि:स्वार्थ सेवा और सामाजिक उत्थान के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की भावना के लिए सराहना की.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 17, 2023, 7:19 PM IST

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला

नई दिल्ली: सेवा क्षेत्र में साल 1979 से कार्य कर रही 'सेवा भारती संस्थान' ने समाज की बेहतरी के लिए काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया. यह सम्मान उन लोगों को दिया गया जिन्होंने निस्वार्थ भाव से लाखों वंचित लोगों की मदद की. आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने दिल्ली के जाने माने समाजसेवी कपिल देव गर्ग, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के सीएमडी सज्जन जिंदल और SRF की वासवी भरतराम को सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया. जबकि 25 अन्य लोगों को सेवा विभूषण पुरुस्कार से सम्मानित किया गया.

वहीं, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ने 'सेवा रत्न सम्मान' से सम्मानित सभी लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए नि:स्वार्थ भाव से अपने समय, ऊर्जा और संसाधनों को समर्पित किया है. साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ने सेवा भारती की नि:स्वार्थ सेवा और सामाजिक उत्थान के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की भावना के लिए सराहना की. उन्होंने कहा कि सेवा, संस्कार, 'समरसता और समृद्धि’ और 'नर सेवा ही नारायण सेवा' इस मूल मंत्र के साथ ये संगठन समाज के समावेशी विकास के लिए काम करता रहा है. यह सामूहिक प्रयासों से देश में शांति, समृद्धि और विकास किस प्रकार लाया जाए, इसके लिए काम करता रहा है.

ओम बिड़ला ने कहा कि सेवा भारती के कार्यों ने अनगिनत लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है. सेवा भारती अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के लिए भी कार्य कर रही है, ताकि उनका जीवन उत्थान हो और वो भी राष्ट्र निर्माण में सम्मिलित हो सके. समाज के अलग अलग वर्गों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और संस्कार की व्यापक योजना के माध्यम से अपना योगदान सुनिश्चित कर रही है. उन्होंने कहा कि मैनें व्यक्तिगत रूप से सेवा भारती के कार्यों को महसूस किया है. जहां कोई सामाजिक संस्था नहीं पहुंच पाती, वहां सेवा भारती के कार्यकर्ता पहुंचते हैं.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला

नई दिल्ली: सेवा क्षेत्र में साल 1979 से कार्य कर रही 'सेवा भारती संस्थान' ने समाज की बेहतरी के लिए काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया. यह सम्मान उन लोगों को दिया गया जिन्होंने निस्वार्थ भाव से लाखों वंचित लोगों की मदद की. आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने दिल्ली के जाने माने समाजसेवी कपिल देव गर्ग, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के सीएमडी सज्जन जिंदल और SRF की वासवी भरतराम को सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया. जबकि 25 अन्य लोगों को सेवा विभूषण पुरुस्कार से सम्मानित किया गया.

वहीं, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ने 'सेवा रत्न सम्मान' से सम्मानित सभी लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए नि:स्वार्थ भाव से अपने समय, ऊर्जा और संसाधनों को समर्पित किया है. साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ने सेवा भारती की नि:स्वार्थ सेवा और सामाजिक उत्थान के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की भावना के लिए सराहना की. उन्होंने कहा कि सेवा, संस्कार, 'समरसता और समृद्धि’ और 'नर सेवा ही नारायण सेवा' इस मूल मंत्र के साथ ये संगठन समाज के समावेशी विकास के लिए काम करता रहा है. यह सामूहिक प्रयासों से देश में शांति, समृद्धि और विकास किस प्रकार लाया जाए, इसके लिए काम करता रहा है.

ओम बिड़ला ने कहा कि सेवा भारती के कार्यों ने अनगिनत लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है. सेवा भारती अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के लिए भी कार्य कर रही है, ताकि उनका जीवन उत्थान हो और वो भी राष्ट्र निर्माण में सम्मिलित हो सके. समाज के अलग अलग वर्गों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और संस्कार की व्यापक योजना के माध्यम से अपना योगदान सुनिश्चित कर रही है. उन्होंने कहा कि मैनें व्यक्तिगत रूप से सेवा भारती के कार्यों को महसूस किया है. जहां कोई सामाजिक संस्था नहीं पहुंच पाती, वहां सेवा भारती के कार्यकर्ता पहुंचते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.