ETV Bharat / state

लोहार बस्ती को हटाने का नोटिस को लेकर विधायक सही राम बोले- झुग्गियों को हटाने से पहले लोगों को बसाया जाएगा - स्थानीय विधायक सही राम पहलवान

लोहार बस्ती को तोड़ने के मेट्रो के नोटिस के बाद अब राजनीति भी देखने को मिल रही है. रविवार को बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी को घेरा था. वहीं अब इसपर विधायक सही राम पहलवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 9, 2023, 10:38 AM IST

विधायक सही राम ने कहा- झुग्गियों को हटाने से पहले लोगों को बसाया जाएगा

नई दिल्ली: दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के लाल कुआं एमबी रोड स्थित लोहार बस्ती को तोड़ने के मेट्रो के नोटिस के बाद अब राजनीति भी देखने को मिल रही है. रविवार को बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार पर हमला बोला था. बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल सरकार को केंद्र की मोदी सरकार की तरह झुग्गी के बदले मकान देना चाहिए. वहीं इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक सहीराम पहलवान ने कहा कि उनकी तरफ से लोहार बस्ती के लोगों को दूसरी जगह बसाने की कोशिश की जा रही है.

नोटिस पर ज्यादा जानकारी देते हुए स्थानीय विधायक सही राम पहलवान ने कहा है कि, "इस मुद्दे को हमने पहले भी विधानसभा में उठाया है और अब मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे. हमारी मांग है कि जो लोहार बस्ती के लोग हैं उनको हटाने से पहले उनको जगह दिया जाए क्योंकि वह लंबे समय से यहां रहते हुए आ रहे हैं. मुख्यमंत्री से मिलने का टाइम मांगा गया है. मिलकर इस बात को उनके सामने रखेंगे.

दरसल, दिल्ली के एमबी रोड, लालकुआं स्थित तुगलकाबाद इलाके में बने झुग्गियों को तोड़ने का नोटिस दिया गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने झुग्गी वासियों को नोटिस दिया है. सबके घरों पर नोटिस चिपकाया गया है, जिसमें कहा गया है कि 15 दिनों में जगह खाली कर दें अन्यथा कार्रवाई कर उनके झुग्गियों को हटाया जाएगा. मेट्रो के चौथे फेज के अंतर्गत तुगलकाबाद से एरो सिटी के बीच निर्माण कार्य चल रहा है. इसी की वजह से मेक ए नोटिस डीएमआरसी द्वारा दिया गया है. जिसके बाद वह अपनी झुग्गियों के बदले घर की मांग कर रहें हैं.

यह भी पढ़ें-तुगलकाबादः लोहार बस्ती को हटाने के लिए मेट्रो ने दिया नोटिस, बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर लगाए आरोप

Encroachment In Delhi: गीता कॉलोनी इलाके में अवैध रूप से बनी साईं मंदिर पर चला बुलडोजर

विधायक सही राम ने कहा- झुग्गियों को हटाने से पहले लोगों को बसाया जाएगा

नई दिल्ली: दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के लाल कुआं एमबी रोड स्थित लोहार बस्ती को तोड़ने के मेट्रो के नोटिस के बाद अब राजनीति भी देखने को मिल रही है. रविवार को बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार पर हमला बोला था. बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल सरकार को केंद्र की मोदी सरकार की तरह झुग्गी के बदले मकान देना चाहिए. वहीं इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक सहीराम पहलवान ने कहा कि उनकी तरफ से लोहार बस्ती के लोगों को दूसरी जगह बसाने की कोशिश की जा रही है.

नोटिस पर ज्यादा जानकारी देते हुए स्थानीय विधायक सही राम पहलवान ने कहा है कि, "इस मुद्दे को हमने पहले भी विधानसभा में उठाया है और अब मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे. हमारी मांग है कि जो लोहार बस्ती के लोग हैं उनको हटाने से पहले उनको जगह दिया जाए क्योंकि वह लंबे समय से यहां रहते हुए आ रहे हैं. मुख्यमंत्री से मिलने का टाइम मांगा गया है. मिलकर इस बात को उनके सामने रखेंगे.

दरसल, दिल्ली के एमबी रोड, लालकुआं स्थित तुगलकाबाद इलाके में बने झुग्गियों को तोड़ने का नोटिस दिया गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने झुग्गी वासियों को नोटिस दिया है. सबके घरों पर नोटिस चिपकाया गया है, जिसमें कहा गया है कि 15 दिनों में जगह खाली कर दें अन्यथा कार्रवाई कर उनके झुग्गियों को हटाया जाएगा. मेट्रो के चौथे फेज के अंतर्गत तुगलकाबाद से एरो सिटी के बीच निर्माण कार्य चल रहा है. इसी की वजह से मेक ए नोटिस डीएमआरसी द्वारा दिया गया है. जिसके बाद वह अपनी झुग्गियों के बदले घर की मांग कर रहें हैं.

यह भी पढ़ें-तुगलकाबादः लोहार बस्ती को हटाने के लिए मेट्रो ने दिया नोटिस, बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर लगाए आरोप

Encroachment In Delhi: गीता कॉलोनी इलाके में अवैध रूप से बनी साईं मंदिर पर चला बुलडोजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.