नई दिल्लीः राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार सुबह 7:00 बजे से वाेट डाले जा रहे हैं. शुरुआती दाे घंटे में मतदान की प्रक्रिया बेहद धीमी रही. लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे मतदाता अपने घरों से निकले. मतदान के लिए जा रहे लाेगाें ने बताया कि उपचुनाव में इस बार स्थानीय समस्याएं बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी ने अपनी पार्टी की जीत का दावा करते हुए बताया कि बीते सात साल में आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा क्षेत्र में कोई भी काम नहीं किया गया.
राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनावः क्या कहा मतदाताओं ने देखिये, वीडियाे में. दोपहर 1:00 बजे तक ध्यान लगभग 27% तक मतदान हुआ था.दोपहर में राजेंद्र नगर के लोग धीरे-धीरे बड़ी संख्या में ना सिर्फ अपने घरों से निकलना शुरू हो चुके थे बल्कि मतदान केंद्रों पर दोपहर के समय कतारें लगना भी शुरू हो गई थी. हर बार राजेंद्र नगर में शाम 4:00 से 6:00 के बीच में सबसे ज्यादा मतदान होता है. जिसके चलते यह अनुमान है कि शाम 6:00 बजे तक मतदान के 50% के आंकड़े को पार कर सकता है. आमतौर पर उपचुनाव में सामान्य चुनाव के मुकाबले कम मतदान होता है. पिछली बार विधानसभा चुनाव में राजेंद्र नगर में 58.72 वोट पड़े थे. ऐसे में इस बार चुनाव में लगभग 50 फ़ीसदी वोट पड़ने का अनुमान जताया जा रहा है.इसे भी पढ़ेंः राजेंद्र नगर उपचुनाव अपडेट: 1 बजे तक 26.24 प्रतिशत मतदान