ETV Bharat / state

Kisan Mahapanchayat LIVE Update : कृषि मंत्री से आधे घंटे के मुलाकात के बाद किसान महापंचायत खत्म - दिल्ली की आज की बड़ी खबर

delhi news
दिल्ली में किसान महापंचायत
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 11:59 AM IST

Updated : Mar 20, 2023, 2:36 PM IST

14:26 March 20

संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत संपन्न हो गई है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सभी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि मंत्री के साथ बात करने जो प्रतिनिधिमंडल गया था उसकी कृषि मंत्री के साथ मुलाकात हो गई है. दोनों पक्षों में करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई है. कृषि मंत्री ने उनका मांग पत्र ले लिया है. अभी फिलहाल उन्होंने किसी बिंदु या मांग पर कोई आश्वासन नहीं दिया है. मंत्री ने कहा है वह इस पर विचार और अध्ययन करेंगे उसके बाद कोई फैसला करेंगे. राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अब सभी किसान मोर्चा के अगले कदम तक सभी किसान एकजुट रहें और आंदोलन को मजबूत करने की रूपरेखा पर काम करें. किसान महापंचायत में काफी कम किसानों के शामिल होने पर राकेश टिकैत ने कहा की काफी किसान दूर दूर से आए हैं और इनकी संख्या से वह संतुष्ट हैं.

13:49 March 20

सरकार का अहंकार गया नहीं, चालाकी और तिकड़म नहीं हुई खत्म

किसान नेता अविक साहा का कहना है कि किसान की जीत अभी अधूरी थी, क्योंकि किसान आंदोलन तीन नए कृषि कानूनों को रद्द कराने के साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी पर कानून बनाने को लेकर शुरू हुआ था. MSP गारंटी की मांग खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2011 में उठाई थी, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. एमएसपी को कानूनी गारंटी मिले, यहीं हम चाहते हैं, लेकिन आंदोलन के बिना सरकार एमएसपी नहीं देगी. सरकार का अहंकार गया नहीं है, चालाकी और तिकड़म अभी खत्म नहीं हुई. इसलिए किसान संघर्ष जारी रखेगा. आज दिल्ली में किसान फिर से सरकार को चेतावनी देने आए हैं.

13:41 March 20

खाली दिखा रामलीला मैदान

किसान नेता राकेश टिकैत

संयुक्त किसान मोर्चा को इस बार किसान महापंचायत में देश के अलग-अलग राज्यों से 50,000 से ज्यादा किसान शामिल होने की संभावना थी, लेकिन यहां मुश्किल से पांच छह हजार किसान ही पहुंचे पाए. रामलीला मैदान खाली पड़ा है. इसे देखते हुए मोर्चा के नेता कह रहे हैं की पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इस कारण काफी किसान आ नहीं आ पाए हैं.

13:41 March 20

वापस लौटने लगे किसान

वापस लौटने लगे किसान

किसान महापंचायत अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाई है. इसके प्रमुख नेता राकेश टिकैत ने अभी पंचायत को संबोधित भी नहीं किया है कि किसान अभी से वापस जाने लगे हैं. रामलीला मैदान के बाहर बस स्टॉप और ऑटो स्टैंड पर वापस जाने वाले किसानों की भीड़ लगी हुई है. वे ऑटो और बस पकड़ पकड़ कर रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन की तरफ जा रहे हैं.

12:54 March 20

कृषि मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे किसानों का प्रतिनिधिमंडल

कृषि मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे किसानों का प्रतिनिधिमंडल

12:21 March 20

अलग-अलग जगहों से रामलीला मैदान आने वाले किसानों को रोक रही है पुलिस

एसकेएम नेता मंच से पुलिस से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि यहां पर आने से किसी को रोका न जाए. यह भी कर रहे हैं कि महापंचायत 3 बजे तक चलेगी. इसलिए उस समय तक किसानों को आने से रोका न जाए.

12:05 March 20

किसानों का प्रतिनिधिमंडल दोपहर 12.30 बजे कृषि मंत्री से करेंगे मुलाकात

रामलीला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आयोजित किसान महापंचायत में मोर्चा के बड़े नेता पहुंच चुके हैं. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल बनाया गया है जो कृषि मंत्री से मुलाकात कर उनके सामने अपनी मांगें रखेंगे.

1) आर वेंकैया - अखिल भारतीय किसान सभा

2) डॉ सुनीलम - किसान संघर्ष समिति

3) प्रेम सिंह गहलावत - अखिल भारतीय किसान महासभा

4) वी वेंकटरमैया - अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा

5) सुरेश कोठ - भारतीय किसान मजदूर यूनियन

6) युद्धवीर सिंह - भारतीय किसान यूनियन

7) हन्नान मोल्लाह - अखिल भारतीय किसान सभा

8) बूटा सिंह बुर्जगिल - भारतीय किसान यूनियन (दकुंडा)

9) जोगिंदर सिंह उगराहा - भारतीय किसान यूनियन (उगराहा)

10) सत्यवान - अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन

11) पुष्पेंद्र सिंह - जय किसान आंदोलन

12) दर्शन पाल - क्रांतिकारी किसान यूनियन

13) मंजीत राय - भारतीय किसान यूनियन (दोआबा)

14) हरिंदर लाखोवाल - भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल)

15) सतनाम सिंह बहरू - भारतीय किसान संघ

12:05 March 20

भारतीय किसान यूनियन के राष्टीय प्रवक्ता रामलीला मैदान पहुंचे

11:06 March 20

Kisan Mahapanchayat LIVE Update : रामलीला मैदान में इकट्ठा होने लगे किसान

नई दिल्ली : अपनी मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आयोजित किसान महापंचायत में भाग लेने के लिए देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों हजारों किसान रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रामलीला मैदान के आसपास काफी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी काफी संख्या में लगाई गई है. गाजीपुर बॉर्डर के एनएच-24 पर सुबह-सुबह काफी लंबा जाम देखा गया. वहीं, दिल्ली पुलिस की तरफ से संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जा रही है. किसानों की इस महापंचायत में 20 हजार किसानों की पहुंचने की संभावना है.

14:26 March 20

संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत संपन्न हो गई है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सभी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि मंत्री के साथ बात करने जो प्रतिनिधिमंडल गया था उसकी कृषि मंत्री के साथ मुलाकात हो गई है. दोनों पक्षों में करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई है. कृषि मंत्री ने उनका मांग पत्र ले लिया है. अभी फिलहाल उन्होंने किसी बिंदु या मांग पर कोई आश्वासन नहीं दिया है. मंत्री ने कहा है वह इस पर विचार और अध्ययन करेंगे उसके बाद कोई फैसला करेंगे. राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अब सभी किसान मोर्चा के अगले कदम तक सभी किसान एकजुट रहें और आंदोलन को मजबूत करने की रूपरेखा पर काम करें. किसान महापंचायत में काफी कम किसानों के शामिल होने पर राकेश टिकैत ने कहा की काफी किसान दूर दूर से आए हैं और इनकी संख्या से वह संतुष्ट हैं.

13:49 March 20

सरकार का अहंकार गया नहीं, चालाकी और तिकड़म नहीं हुई खत्म

किसान नेता अविक साहा का कहना है कि किसान की जीत अभी अधूरी थी, क्योंकि किसान आंदोलन तीन नए कृषि कानूनों को रद्द कराने के साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी पर कानून बनाने को लेकर शुरू हुआ था. MSP गारंटी की मांग खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2011 में उठाई थी, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. एमएसपी को कानूनी गारंटी मिले, यहीं हम चाहते हैं, लेकिन आंदोलन के बिना सरकार एमएसपी नहीं देगी. सरकार का अहंकार गया नहीं है, चालाकी और तिकड़म अभी खत्म नहीं हुई. इसलिए किसान संघर्ष जारी रखेगा. आज दिल्ली में किसान फिर से सरकार को चेतावनी देने आए हैं.

13:41 March 20

खाली दिखा रामलीला मैदान

किसान नेता राकेश टिकैत

संयुक्त किसान मोर्चा को इस बार किसान महापंचायत में देश के अलग-अलग राज्यों से 50,000 से ज्यादा किसान शामिल होने की संभावना थी, लेकिन यहां मुश्किल से पांच छह हजार किसान ही पहुंचे पाए. रामलीला मैदान खाली पड़ा है. इसे देखते हुए मोर्चा के नेता कह रहे हैं की पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इस कारण काफी किसान आ नहीं आ पाए हैं.

13:41 March 20

वापस लौटने लगे किसान

वापस लौटने लगे किसान

किसान महापंचायत अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाई है. इसके प्रमुख नेता राकेश टिकैत ने अभी पंचायत को संबोधित भी नहीं किया है कि किसान अभी से वापस जाने लगे हैं. रामलीला मैदान के बाहर बस स्टॉप और ऑटो स्टैंड पर वापस जाने वाले किसानों की भीड़ लगी हुई है. वे ऑटो और बस पकड़ पकड़ कर रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन की तरफ जा रहे हैं.

12:54 March 20

कृषि मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे किसानों का प्रतिनिधिमंडल

कृषि मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे किसानों का प्रतिनिधिमंडल

12:21 March 20

अलग-अलग जगहों से रामलीला मैदान आने वाले किसानों को रोक रही है पुलिस

एसकेएम नेता मंच से पुलिस से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि यहां पर आने से किसी को रोका न जाए. यह भी कर रहे हैं कि महापंचायत 3 बजे तक चलेगी. इसलिए उस समय तक किसानों को आने से रोका न जाए.

12:05 March 20

किसानों का प्रतिनिधिमंडल दोपहर 12.30 बजे कृषि मंत्री से करेंगे मुलाकात

रामलीला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आयोजित किसान महापंचायत में मोर्चा के बड़े नेता पहुंच चुके हैं. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल बनाया गया है जो कृषि मंत्री से मुलाकात कर उनके सामने अपनी मांगें रखेंगे.

1) आर वेंकैया - अखिल भारतीय किसान सभा

2) डॉ सुनीलम - किसान संघर्ष समिति

3) प्रेम सिंह गहलावत - अखिल भारतीय किसान महासभा

4) वी वेंकटरमैया - अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा

5) सुरेश कोठ - भारतीय किसान मजदूर यूनियन

6) युद्धवीर सिंह - भारतीय किसान यूनियन

7) हन्नान मोल्लाह - अखिल भारतीय किसान सभा

8) बूटा सिंह बुर्जगिल - भारतीय किसान यूनियन (दकुंडा)

9) जोगिंदर सिंह उगराहा - भारतीय किसान यूनियन (उगराहा)

10) सत्यवान - अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन

11) पुष्पेंद्र सिंह - जय किसान आंदोलन

12) दर्शन पाल - क्रांतिकारी किसान यूनियन

13) मंजीत राय - भारतीय किसान यूनियन (दोआबा)

14) हरिंदर लाखोवाल - भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल)

15) सतनाम सिंह बहरू - भारतीय किसान संघ

12:05 March 20

भारतीय किसान यूनियन के राष्टीय प्रवक्ता रामलीला मैदान पहुंचे

11:06 March 20

Kisan Mahapanchayat LIVE Update : रामलीला मैदान में इकट्ठा होने लगे किसान

नई दिल्ली : अपनी मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आयोजित किसान महापंचायत में भाग लेने के लिए देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों हजारों किसान रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रामलीला मैदान के आसपास काफी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी काफी संख्या में लगाई गई है. गाजीपुर बॉर्डर के एनएच-24 पर सुबह-सुबह काफी लंबा जाम देखा गया. वहीं, दिल्ली पुलिस की तरफ से संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जा रही है. किसानों की इस महापंचायत में 20 हजार किसानों की पहुंचने की संभावना है.

Last Updated : Mar 20, 2023, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.