ETV Bharat / state

उपराज्यपाल ने दिल्ली के पहले बैंबू थीम पार्क 'बांसेरा' का किया निरीक्षण, खिंचवाई तस्वीरें - उपराज्यपाल वीके सक्सेना

Bamboo Theme Park: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रविवार को दिल्ली के पहले बैंबू थीम पार्क 'बांसेरा' का निरीक्षण किया. यह पार्क करीब 15 हेक्टेयर में फैला है. इस पार्क में देशभर के बांस के विभिन्न प्रजातियों का प्रयोग किया गया है.

उपराज्यपाल वीके सक्सेना
उपराज्यपाल वीके सक्सेना
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 7, 2024, 8:51 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अधिकारियों के साथ बाम्बू पार्क का निरीक्षण किया. उन्होंने इसकी तस्वीरें भी एक्स पर साझा की. यमुना नदी के किनारे बना यह पार्क बांस की थीम पर बना है, जो लोगों को खूब आकर्षित करता है.

सराय काले खां में यमुना नदी के किनारे बांसेरा नाम से बम्बू पार्क है. यह पार्क दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से विकसित किया जा रहा है. रविवार को एलजी ने अथॉरिटी व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ इस पार्क का निरीक्षण किया. पार्क में लगे गेंदे के फूल बेहद आकर्षक हैं. उपराज्यपाल ने इन फूलों के बीच तस्वीर भी खिंचवाई और ट्विटर पर साझा किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि यमुना नदी के किनारे कि यह फूल मेजबानी के लिए तैयार हैं.

बता दें, यमुना नदी के किनारे बांसेरा पार्क दिल्ली एनसीआर का पहला ऐसा पार्क है, जो बंबू थीम पर बनाया गया है. यह पार्क करीब 15 हेक्टेयर में फैला है. इस पार्क में देशभर के बांस के विभिन्न प्रजातियों का प्रयोग किया गया है. पार्क में 15 तरह के 13000 से अधिक बस लगाए गए हैं. दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के इस प्रोजेक्ट का 9 अगस्त 2022 को उपराज्यपाल ने उद्घाटन किया था. बसेरा पार्क में बांस से ही सड़कों के किनारे चहारदीवारी बनाई गई है.

इतना ही नहीं, पार्क में बस से कन्वेंशन सेंटर भी बनाया जा रहा है. पार्क में सुंदर तालाब भी हैं. बहुत जल्द पार्क में बांस से अन्य चीज भी विकसित की जाएगी जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगी. यमुना नदी के किनारे बन रहे इस पार्क में लोगों को प्राकृतिक नजारा भी मिलेगा.

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अधिकारियों के साथ बाम्बू पार्क का निरीक्षण किया. उन्होंने इसकी तस्वीरें भी एक्स पर साझा की. यमुना नदी के किनारे बना यह पार्क बांस की थीम पर बना है, जो लोगों को खूब आकर्षित करता है.

सराय काले खां में यमुना नदी के किनारे बांसेरा नाम से बम्बू पार्क है. यह पार्क दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से विकसित किया जा रहा है. रविवार को एलजी ने अथॉरिटी व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ इस पार्क का निरीक्षण किया. पार्क में लगे गेंदे के फूल बेहद आकर्षक हैं. उपराज्यपाल ने इन फूलों के बीच तस्वीर भी खिंचवाई और ट्विटर पर साझा किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि यमुना नदी के किनारे कि यह फूल मेजबानी के लिए तैयार हैं.

बता दें, यमुना नदी के किनारे बांसेरा पार्क दिल्ली एनसीआर का पहला ऐसा पार्क है, जो बंबू थीम पर बनाया गया है. यह पार्क करीब 15 हेक्टेयर में फैला है. इस पार्क में देशभर के बांस के विभिन्न प्रजातियों का प्रयोग किया गया है. पार्क में 15 तरह के 13000 से अधिक बस लगाए गए हैं. दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के इस प्रोजेक्ट का 9 अगस्त 2022 को उपराज्यपाल ने उद्घाटन किया था. बसेरा पार्क में बांस से ही सड़कों के किनारे चहारदीवारी बनाई गई है.

इतना ही नहीं, पार्क में बस से कन्वेंशन सेंटर भी बनाया जा रहा है. पार्क में सुंदर तालाब भी हैं. बहुत जल्द पार्क में बांस से अन्य चीज भी विकसित की जाएगी जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगी. यमुना नदी के किनारे बन रहे इस पार्क में लोगों को प्राकृतिक नजारा भी मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.