ETV Bharat / state

दिल्ली की बसों में खत्म हुई 20 सवारियों की लिमिट, जारी की जाएंगी नई गाइडलाइंस - dtc bus corona guideline

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. इसी बीच डीटीसी बसों में 20 सवारियों की लिमिट को खत्म कर दिया गया है.

limit of 20 passengers removed from dtc buses
डीटीसी बस सवारी
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 8:32 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और बसों में इसके आशंकित खतरे को देखते हुए पिछले दिनों लागू की गई बसों में 20 सवारियों की लिमिट को खत्म कर दिया गया है. दिल्ली सरकार के इस प्रस्ताव को शुक्रवार को लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने मंजूरी दे दी है. इसके लिए नए सिरे से गाइडलाइंस भी जारी की जाएंगी. बैजल ने इंटर स्टेट बस सर्विस को भी बहाल करने की मंजूरी दी है.

डीटीसी बसों में खत्म हुई 20 सवारियों की लिमिट

मिली जानकारी के मुताबिक, 20 सवारियों की लिमिट के बाद बस में सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. कई बार इसको लेकर दिल्ली सरकार से मांग भी की जा चुकी है. निजी वाहनों में भी अब किसी भी तरह की लिमिट नहीं है. ऐसे में सरकार की ओर से यह प्रस्ताव दिल्ली के उप राज्यपाल को भेजा गया था.

बताया गया कि अब बसों में कैपेसिटी के हिसाब से सवारियां सफर कर सकेंगी. हालांकि कोरोना वायरस के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य जरूरी शर्तों का पालन करना होगा. इसके लिए शनिवार को गाइडलाइन जारी की जा सकती हैं.

बताते चलें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. बीते दिन यहां रोजाना आने वाले नए मामलों का आंकड़ा 5000 को भी पार कर गया. सरकार की ओर से साफ किया गया है कि अभी सावधानी बरतनी होगी.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और बसों में इसके आशंकित खतरे को देखते हुए पिछले दिनों लागू की गई बसों में 20 सवारियों की लिमिट को खत्म कर दिया गया है. दिल्ली सरकार के इस प्रस्ताव को शुक्रवार को लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने मंजूरी दे दी है. इसके लिए नए सिरे से गाइडलाइंस भी जारी की जाएंगी. बैजल ने इंटर स्टेट बस सर्विस को भी बहाल करने की मंजूरी दी है.

डीटीसी बसों में खत्म हुई 20 सवारियों की लिमिट

मिली जानकारी के मुताबिक, 20 सवारियों की लिमिट के बाद बस में सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. कई बार इसको लेकर दिल्ली सरकार से मांग भी की जा चुकी है. निजी वाहनों में भी अब किसी भी तरह की लिमिट नहीं है. ऐसे में सरकार की ओर से यह प्रस्ताव दिल्ली के उप राज्यपाल को भेजा गया था.

बताया गया कि अब बसों में कैपेसिटी के हिसाब से सवारियां सफर कर सकेंगी. हालांकि कोरोना वायरस के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य जरूरी शर्तों का पालन करना होगा. इसके लिए शनिवार को गाइडलाइन जारी की जा सकती हैं.

बताते चलें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. बीते दिन यहां रोजाना आने वाले नए मामलों का आंकड़ा 5000 को भी पार कर गया. सरकार की ओर से साफ किया गया है कि अभी सावधानी बरतनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.