ETV Bharat / state

श्रद्धा मर्डर केस: आफताब के वकील ने दायर की जमानत याचिका, साकेत कोर्ट में सुनवाई आज - पुलिस के विशेष लोक अभियोजक नियुक्त

श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Walker Murder Case) में आफताब पूनावाला के वकील एमएस खान ने साकेत कोर्ट में आफताब की जमानत को लेकर अर्जी दाखिल की है, जिसपर शुक्रवार सुबह को सुनवाई होगी. वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor of Delhi VK Saxena) ने श्रद्धा वाकर हत्याकांड के संबंध में दिल्ली पुलिस के विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 8:37 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 7:09 AM IST

आफताब के वकील ने दायर की जमानत याचिका

नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Walker Murder Case) में आफताब पूनावाला के वकील एमएस खान ने साकेत कोर्ट में आफताब की जमानत को लेकर अर्जी दाखिल की है और इस पूरे मामले पर शुक्रवार सुबह 10 बजे साकेत कोर्ट में सुनवाई भी होगी. वहीं आफताब अमीन पूनावाला के वकील एमएस खान का कहना है कि जमानत की तारीख हमें मिल गई है और हमें उम्मीद हैं कि शुक्रवार को आफताब को जमानत मिल जाएगी.

आफताब के वकील एमएस खान ने दिल्ली पुलिस ने की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए है और कहा है कि श्रद्धा मर्डर केस में एक नया मोड़ आने वाला है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. दिल्ली पुलिस जो सबूत पेश कर रही है, सब बेबुनियाद है. अभी तक दिल्ली पुलिस की तरफ से कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया है और आगे-आगे जैसे यह केस चलेगा, उस तरह से दिल्ली पुलिस भी इस केस में उलझ जाएगी.

बता दें, महरौली के जंगलों से पुलिस को एक शव की हड्डियां बरामद हुई थी. अब इन हड्डियों का श्रद्धा के पिता विकास वालकर के DNA से मिलान हो गया है. पुलिस कई दिनों से इस डीएनए जांच की रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी. इस जानकारी के सामने आने से इस केस में नया मोड़ आ गया.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक जिन हड्डियों का डीएनए मिलान हो गया है. उन्हें जल्द ही पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स (AIIMS) भेजा जाएगा. सूत्रों ने बताया कि ऑटोप्सी के जरिये श्रद्धा की हत्या का सही दिन और समय पता लगाने की कोशिश भी की जाएगी. इतना ही नहीं पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद पुलिस ने जंगल से श्रद्धा के कुछ कपड़े भी बरामद किए गए हैं जो उसने आखिरी वक्त में पहने थे. ये कपड़े जंगलों से मिले हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor of Delhi VK Saxena) ने श्रद्धा वाकर हत्याकांड के संबंध में दिल्ली पुलिस के विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अधिवक्ता मधुकर पांडे और अमित प्रसाद अदालत में हत्याकांड मामले में विशेष लोक अभियोजक के रूप में दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व करेंगे. बता दें अमित प्रसाद दिल्ली दंगा मामलों में भी विशेष लोक अभियोजक के तौर पर अदालत में दिल्ली पुलिस का पक्ष रख रहे हैं.

गुरुवार को दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक टीमों द्वारा फ्लैट से लिए गए रक्त के नमूने श्रद्धा से मेल खा गए. दिल्ली पुलिस को दो रिपोर्ट मिली थी, डीएनए और पॉलीग्राफ टेस्ट. जबकि नार्को टेस्ट की रिपोर्ट अभी बाकी है. पुलिस ने कहा कि तीनों की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

सूत्रों के अनुसार, महरौली वन क्षेत्र से बरामद हड्डियों के टुकड़ों का डीएनए श्रद्धा के पिता के नमूनों से मेल खा गया. मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के जांचकर्ताओं को बताया कि उसने उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए और उन्हें जंगल में फेंक दिया. पूनावाला न्यायिक हिरासत में है और तिहाड़ जेल नंबर 4 में बंद है.

ये भी पढ़ेंः Shraddha Murder Case: जंगल से बरामद हड्डियों का DNA श्रद्धा के पिता से मैच, पॉलिग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट आई

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पॉलीग्राफ टेस्ट और डीएनए मैपिंग की रिपोर्ट पुलिस जांच में बेहद सहयोगी होगी. ऐसे में पुलिस एक बार फिर आरोपी आफताब पूनावाला की हिरासत की मांग कर सकती है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के संबंध में आफताब से पूछताछ की आवश्यकता होने पर पुलिस एक बार फिर से कोर्ट से हिरासत की अनुमति मांगेगी.

वहीं, आफताब की ओर से अधिवक्ता एमएस खान ने जमानत अर्जी दाखिल की है. एमएस खान मुस्लिम चरमपंथियों के मुकदमे लड़ने के लिए प्रसिद्ध है. कश्मीरी अलगाववादी नेताओं और समेत कई मुस्लिम चरमपंथियों के मुकदमे एम एस खान लड़ रहे हैं.

आफताब के वकील ने दायर की जमानत याचिका

नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Walker Murder Case) में आफताब पूनावाला के वकील एमएस खान ने साकेत कोर्ट में आफताब की जमानत को लेकर अर्जी दाखिल की है और इस पूरे मामले पर शुक्रवार सुबह 10 बजे साकेत कोर्ट में सुनवाई भी होगी. वहीं आफताब अमीन पूनावाला के वकील एमएस खान का कहना है कि जमानत की तारीख हमें मिल गई है और हमें उम्मीद हैं कि शुक्रवार को आफताब को जमानत मिल जाएगी.

आफताब के वकील एमएस खान ने दिल्ली पुलिस ने की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए है और कहा है कि श्रद्धा मर्डर केस में एक नया मोड़ आने वाला है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. दिल्ली पुलिस जो सबूत पेश कर रही है, सब बेबुनियाद है. अभी तक दिल्ली पुलिस की तरफ से कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया है और आगे-आगे जैसे यह केस चलेगा, उस तरह से दिल्ली पुलिस भी इस केस में उलझ जाएगी.

बता दें, महरौली के जंगलों से पुलिस को एक शव की हड्डियां बरामद हुई थी. अब इन हड्डियों का श्रद्धा के पिता विकास वालकर के DNA से मिलान हो गया है. पुलिस कई दिनों से इस डीएनए जांच की रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी. इस जानकारी के सामने आने से इस केस में नया मोड़ आ गया.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक जिन हड्डियों का डीएनए मिलान हो गया है. उन्हें जल्द ही पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स (AIIMS) भेजा जाएगा. सूत्रों ने बताया कि ऑटोप्सी के जरिये श्रद्धा की हत्या का सही दिन और समय पता लगाने की कोशिश भी की जाएगी. इतना ही नहीं पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद पुलिस ने जंगल से श्रद्धा के कुछ कपड़े भी बरामद किए गए हैं जो उसने आखिरी वक्त में पहने थे. ये कपड़े जंगलों से मिले हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor of Delhi VK Saxena) ने श्रद्धा वाकर हत्याकांड के संबंध में दिल्ली पुलिस के विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अधिवक्ता मधुकर पांडे और अमित प्रसाद अदालत में हत्याकांड मामले में विशेष लोक अभियोजक के रूप में दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व करेंगे. बता दें अमित प्रसाद दिल्ली दंगा मामलों में भी विशेष लोक अभियोजक के तौर पर अदालत में दिल्ली पुलिस का पक्ष रख रहे हैं.

गुरुवार को दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक टीमों द्वारा फ्लैट से लिए गए रक्त के नमूने श्रद्धा से मेल खा गए. दिल्ली पुलिस को दो रिपोर्ट मिली थी, डीएनए और पॉलीग्राफ टेस्ट. जबकि नार्को टेस्ट की रिपोर्ट अभी बाकी है. पुलिस ने कहा कि तीनों की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

सूत्रों के अनुसार, महरौली वन क्षेत्र से बरामद हड्डियों के टुकड़ों का डीएनए श्रद्धा के पिता के नमूनों से मेल खा गया. मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के जांचकर्ताओं को बताया कि उसने उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए और उन्हें जंगल में फेंक दिया. पूनावाला न्यायिक हिरासत में है और तिहाड़ जेल नंबर 4 में बंद है.

ये भी पढ़ेंः Shraddha Murder Case: जंगल से बरामद हड्डियों का DNA श्रद्धा के पिता से मैच, पॉलिग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट आई

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पॉलीग्राफ टेस्ट और डीएनए मैपिंग की रिपोर्ट पुलिस जांच में बेहद सहयोगी होगी. ऐसे में पुलिस एक बार फिर आरोपी आफताब पूनावाला की हिरासत की मांग कर सकती है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के संबंध में आफताब से पूछताछ की आवश्यकता होने पर पुलिस एक बार फिर से कोर्ट से हिरासत की अनुमति मांगेगी.

वहीं, आफताब की ओर से अधिवक्ता एमएस खान ने जमानत अर्जी दाखिल की है. एमएस खान मुस्लिम चरमपंथियों के मुकदमे लड़ने के लिए प्रसिद्ध है. कश्मीरी अलगाववादी नेताओं और समेत कई मुस्लिम चरमपंथियों के मुकदमे एम एस खान लड़ रहे हैं.

Last Updated : Dec 16, 2022, 7:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.