ETV Bharat / state

G20 शिखर सम्मेलन से पहले एलजी ने साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली के साफ-सफाई और सुरक्षा के इंतजाम के निरक्षण के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल ने शहर में घूम घूमकर सभी तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह हमें अपनी सभ्यता और संस्कृति दिखाने का एक अवसर मिला है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 7, 2023, 11:58 AM IST

Updated : Sep 7, 2023, 12:43 PM IST

सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शहर की तैयारियों और साफ-सफाई का जायजा लिया. एलजी ने अधिकारियों और कर्मचारी संघ आईटीओ, प्रगति मैदान का दौरा किया. यह तस्वीर दिल्ली के मंडपम के सामने की है. जहां दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना अधिकारियों के संग जायजा ले रहे हैं. दिल्ली में 9 से 10 सितंबर को आयोजित होने वाली समिट से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है. मेहमानों की सुरक्षा से लेकर उनके ठहरने तक का सारा पुख्ता इंतजाम आखिरी दौर में है.

दिल्ली में 8 सितंबर से जी-20 समिट की शुरुआत होने जा रही है. उससे पहले यानी कि गुरुवार से ही जी-20 देशों के मेहमान भारत आएंगे. विदेशी मेहमानों के भारत आने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. सम्मेलन के दौरान जिन होटलों में मेहमान ठहरेंगे वहां भी सुरक्षा का पहरा सख्त कर दिया गया है. वहीं, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इतना ही नहीं दिल्ली में फुटफॉल कम करने के लिए 207 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें : G20 Summit: हाई अलर्ट पर रहेंगे दिल्ली की ये पांच सरकारी अस्पताल, जानिए डीडीयू में क्या है तैयारी

एलजी ने कहा कि दिल्ली के लिए यह एक बहुत ही बड़ा लम्हा है. हमें अपनी सभ्यता और संस्कृति दिखाने का एक अवसर मिला है. ज्यादातर बदलाव मेहमानों के रूट वाले 61 रोड को पूरी तरह से चमकाया गया है. यहां एक विभाग दूसरे विभाग से बात भी नहीं करता है. उन सभी को एक मंच पर लाना एक बड़ी चुनौती थी. इन सभी को एक साथ लाया गया और काम कराया गया. हर विभाग ने पूरी मेहनत से काम किया. आज रिजल्ट हम सभी के सामने है. हम पूरी तरह से तैयार हैं. मेहमानों के आने में सिर्फ 24 घंटे का वक्त है.

ये भी पढ़ें : G20 Summit: G20 शिखर सम्मेलन के दौरान इन 10 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएंगे परेशान

सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शहर की तैयारियों और साफ-सफाई का जायजा लिया. एलजी ने अधिकारियों और कर्मचारी संघ आईटीओ, प्रगति मैदान का दौरा किया. यह तस्वीर दिल्ली के मंडपम के सामने की है. जहां दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना अधिकारियों के संग जायजा ले रहे हैं. दिल्ली में 9 से 10 सितंबर को आयोजित होने वाली समिट से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है. मेहमानों की सुरक्षा से लेकर उनके ठहरने तक का सारा पुख्ता इंतजाम आखिरी दौर में है.

दिल्ली में 8 सितंबर से जी-20 समिट की शुरुआत होने जा रही है. उससे पहले यानी कि गुरुवार से ही जी-20 देशों के मेहमान भारत आएंगे. विदेशी मेहमानों के भारत आने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. सम्मेलन के दौरान जिन होटलों में मेहमान ठहरेंगे वहां भी सुरक्षा का पहरा सख्त कर दिया गया है. वहीं, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इतना ही नहीं दिल्ली में फुटफॉल कम करने के लिए 207 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें : G20 Summit: हाई अलर्ट पर रहेंगे दिल्ली की ये पांच सरकारी अस्पताल, जानिए डीडीयू में क्या है तैयारी

एलजी ने कहा कि दिल्ली के लिए यह एक बहुत ही बड़ा लम्हा है. हमें अपनी सभ्यता और संस्कृति दिखाने का एक अवसर मिला है. ज्यादातर बदलाव मेहमानों के रूट वाले 61 रोड को पूरी तरह से चमकाया गया है. यहां एक विभाग दूसरे विभाग से बात भी नहीं करता है. उन सभी को एक मंच पर लाना एक बड़ी चुनौती थी. इन सभी को एक साथ लाया गया और काम कराया गया. हर विभाग ने पूरी मेहनत से काम किया. आज रिजल्ट हम सभी के सामने है. हम पूरी तरह से तैयार हैं. मेहमानों के आने में सिर्फ 24 घंटे का वक्त है.

ये भी पढ़ें : G20 Summit: G20 शिखर सम्मेलन के दौरान इन 10 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएंगे परेशान

Last Updated : Sep 7, 2023, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.