ETV Bharat / state

Delhi Electricity Subsidy: LG ने CM केजरीवाल को पत्र लिखकर जताया कड़ा विरोध, मांगा ये सबूत

बिजली सब्सिडी के मुद्दे पर दिल्ली सरकार और LG के बीच तकरार बढ़ गई है. AAP नेताओं के बयान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए LG वीके सक्सेना ने CM अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने बिजली सब्सिडी के रोके जाने की बात पर सबूत देने की मांग की है.

पराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना
पराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 7:36 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के मंत्रियों और आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा दिल्ली में बिजली सब्सिडी रोकने को लेकर लगाए आरोपों पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कड़ा विरोध जताया है. इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है.

पत्र में उपराज्यपाल ने कहा कि आपकी सरकार की बिजली मंत्री आतिशी, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, खुद आप और अन्य पार्टी नेताओं ने जनता को लगातार गुमराह करने वाले और उनकी मानहानि करने वाले बयान दिए हैं. जबकि, आपको अच्छी तरह से पता है कि मैं हमेशा से ही दिल्ली के गरीब लोगों को मुफ्त बिजली देने के पक्ष में रहा हूं. इस बात को मैं जनता के बीच में भी साफ तौर पर कह चुका हूं. कई बार फाइलों में भी ये बात लिखी गई है.

मीडिया को जारी बयान का दिया हवालाः पत्र में उपराज्यपाल ने अरविंद केजरीवाल से यह भी कहा है कि आप कोई भी ऐसा एक पेपर दिखा दें, जिसमें उन्होंने बिजली सब्सिडी को बंद करने की बात कही हो. उप राज्यपाल ने पत्र में अलग-अलग दिनों में आप नेताओं, बिजली मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मीडिया में दिए गए विभिन्न बयानों का भी लिखित रूप में जिक्र किया है. इन बयानों पर आधारित प्रेस रिलीज जो आप कार्यालय से जारी की गई हैं, उनका भी एलजी ने पत्र में उल्लेख किया है.

यह भी पढ़ेंः 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए टीपीडीडीएल ने एनवीवीएनएल के साथ किया करार

सबूत कराएं उपलब्धः एलजी ने कहा है कि मुझे आशा है कि मांगी गई जानकारी (पेपर) समय से उपलब्ध करा दिए जाएंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो यह माना जाएगा कि आप और आपके मंत्री क्षुद्र राजनीतिक खेल खेलने के लिए दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे हैं. जो निंदा और कानूनी प्रक्रिया की और ले जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल बताएं, 15 किलो घी का क्या मतलब होता है: सांसद मनोज तिवारी

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के मंत्रियों और आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा दिल्ली में बिजली सब्सिडी रोकने को लेकर लगाए आरोपों पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कड़ा विरोध जताया है. इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है.

पत्र में उपराज्यपाल ने कहा कि आपकी सरकार की बिजली मंत्री आतिशी, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, खुद आप और अन्य पार्टी नेताओं ने जनता को लगातार गुमराह करने वाले और उनकी मानहानि करने वाले बयान दिए हैं. जबकि, आपको अच्छी तरह से पता है कि मैं हमेशा से ही दिल्ली के गरीब लोगों को मुफ्त बिजली देने के पक्ष में रहा हूं. इस बात को मैं जनता के बीच में भी साफ तौर पर कह चुका हूं. कई बार फाइलों में भी ये बात लिखी गई है.

मीडिया को जारी बयान का दिया हवालाः पत्र में उपराज्यपाल ने अरविंद केजरीवाल से यह भी कहा है कि आप कोई भी ऐसा एक पेपर दिखा दें, जिसमें उन्होंने बिजली सब्सिडी को बंद करने की बात कही हो. उप राज्यपाल ने पत्र में अलग-अलग दिनों में आप नेताओं, बिजली मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मीडिया में दिए गए विभिन्न बयानों का भी लिखित रूप में जिक्र किया है. इन बयानों पर आधारित प्रेस रिलीज जो आप कार्यालय से जारी की गई हैं, उनका भी एलजी ने पत्र में उल्लेख किया है.

यह भी पढ़ेंः 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए टीपीडीडीएल ने एनवीवीएनएल के साथ किया करार

सबूत कराएं उपलब्धः एलजी ने कहा है कि मुझे आशा है कि मांगी गई जानकारी (पेपर) समय से उपलब्ध करा दिए जाएंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो यह माना जाएगा कि आप और आपके मंत्री क्षुद्र राजनीतिक खेल खेलने के लिए दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे हैं. जो निंदा और कानूनी प्रक्रिया की और ले जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल बताएं, 15 किलो घी का क्या मतलब होता है: सांसद मनोज तिवारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.