नई दिल्ली: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोमवार को दिल्ली सरकार के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत 139 डॉक्टरों के प्रमोशन को मंजूरी दे दी है. इन 139 डॉक्टरों को ग्रेड-2 से ग्रेड-1 में प्रमोशन की मंजूरी दी गई है. 2020- 2021 में चार वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद पात्र इन डॉक्टरों का प्रमोशन लंबित था. सभी डॉक्टर प्रारंभिक रूप से यूपीएससी द्वारा 2014-15 में नियुक्त किए गए थे. ये डॉक्टर दिल्ली सरकार के संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल, लोक नायक अस्पताल और डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में काम कर रहे हैं. यह सभी डॉक्टर स्त्री रोग, ईएनटी (कान नाक गला), बाल चिकित्सा, चिकित्सा, नेत्र विज्ञान, पल्मोनोलॉजी और एनेस्थीसिया सहित विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ हैं.
वीके सक्सेना ने इन डॉक्टरों को ग्रेड-2 से ग्रेड-1 में प्रमोशन देने की मंजूरी दे दी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पदभार संभालने के बाद से ही सक्सेना सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे चिकित्सा पेशेवरों को बेहतर सेवा शर्तें और सुविधाएं प्रदान करने पर जोर दे रहे हैं और "उन्हें जल्द से जल्द उचित पदोन्नति सुनिश्चित करने" का वचन दिया है.
इसे भी पढ़ें: वेतन एवं पेंशन का भुगतान न करने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फिर सरकार और निगम को लगाई फटकार
बता दें, दिल्ली सरकार के डॉक्टरों को प्रमोशन की मंजूरी तो मिल गई मगर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले गेस्ट टीचर अभी भी परमानेंट होने का ख्वाब देख रहे हैं. रविवार को दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले 20 हजार से अधिक गेस्ट टीचरों को नियमित करने के संबंध में दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को पत्र लिखा गया है. ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण डेढ़ा और महासचिव शोएब राणा द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि दिल्ली में 8 साल पहले आम आदमी पार्टी ने गेस्ट टीचरों को नियमित करने का ऐलान किया था. लेकिन अभी तक एक भी गेस्ट टीचर को नियमित नहीं किया गया है.
(पीटीआई)
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण पर रियल टाइम सोर्स बताने के लिए सुपर साइट और मोबाइल वैन की शुरुआत