उपराज्यपाल ने अभिभाषण दौरान कहा कि शिक्षा समावेशी विकास का बड़ा माध्यम है. शिक्षा में सुधार के प्रयास किए गए.149 सर्वोदय विद्यालय में नर्सरी शुरू, जबकि 301 में पहले से है. इसके अलावा 9 स्कूल को अपग्रेड किया गया.
उन्होंने कहा कि इंग्लिश मध्यम के 5 स्कूल शुरू हुए. इसके अलावा सरकारी स्कूल में हैप्पीनेस करिकुलम की शुरुआता हुई. एडब्ल्यूएस के तहत 32000 छात्रों का चयन किया गया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूल में शिक्षा का अधिकार के लिए स्कूल प्रबंधन समिती का गठन किया गया.
- 31 स्कूल की इमारत निर्माण शुरू हुआ
- 12000 नए क्लास रूम
- सरकारी स्कूल में सीसीटीवी
- खिलाड़ियो को रोजगार के अवसर
- 5 फीसदी आरक्षण
- ओलंपिक और पैरा ओलिंपिक में पदक जीतने वालों के इनाम में बढ़ोतरी
LG अनिल बैजल-
- मैट्रो के चौथे चरण को मंज़ूरी दे दी है.
- दिल्ली मैट्रो के तहत एलिवेटेड सड़कें भी बनेगी, जिसका खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी.
- 40 सेवाओ की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की, 30 और सेवाओं को शामिल किया जाएगा.
- प्रदूषण का रोकथाम के लिए भी कई काम किए गए- ग्रेडेड एक्शन प्लान, कोयले वाले तंदूर पर पाबंदी, पटाखों पर पाबंदी, 2018-19 में ग्रीन बजट की शुरुआत की गई.
- इसके अलावा औद्योगिक इलाकों से निकले वाले गंदे पानी के शोधन के लिए STP बनाए गए.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)