ETV Bharat / state

Letter written to director of education: 2400 शिक्षक नए सत्र से हुए बेरोजगार, छात्रों की पढ़ाई पर पड़ेगा असर - शिक्षा निदेशक को पत्र

नए सत्र में बेरोजगार हुए शिक्षकों को लेकर ऑल इंडिया गेस्ट टीचर एसोसिएशन ने शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ेगा.

शिक्षा निदेशालय
शिक्षा निदेशालय
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 3:59 PM IST

नई दिल्ली: एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र 2023-24 शुरू हो चुका है. सोमवार को पूरी क्षमता के साथ छात्र स्कूल पहुंचे. हालांकि, कुछ स्कूलों में अभी भी सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा चल रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ अन्य क्लास के लिए छात्र स्कूल आए. इधर, जहां छात्र नई क्लास में आकर खुश हैं. वहीं, करीब 2400 शिक्षक कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने से बेरोजगार हो गए हैं.

दरअसल, समग्र शिक्षा अभियान के तहत 31 मार्च 2023 तक शिक्षकों का कॉन्ट्रैक्ट था, लेकिन इसके बाद नए सत्र एक अप्रैल से करीब 2400 शिक्षकों का कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया गया. इसके चलते 2400 शिक्षकों को घर पर रहना पड़ रहा है और इसका सीधा असर छात्रों की पढ़ाई पर पड़ेगा. इस संबंध में शिक्षा निदेशक से गुहार लगाई गई है कि जल्द से जल्द शिक्षकों का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया जाए. इस संबंध में ऑल इंडिया गेस्ट टीचर एसोसिएशन ने पत्र भी लिखा है. साथ ही 1200 खाली पदों को भरने की मांग की.

शिक्षा निदेशक को लिखे पत्र में क्या हैः ऑल इंडिया गेस्ट टीचर एसोसिएशन ने लिखे पत्र में कहा है कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत लगभग 2400 से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स कार्यरत थे. जिनका कॉन्ट्रैक्ट शिक्षा विभाग के आदेश ( No.F.DE (29) UEEM/Access/16-17/1037-1044) के अनुसार 31/03/2023 तक था. हर साल कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने का आदेश समय से आ जाता था, लेकिन इस बार 31/03/2023 को कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है. अभी तक कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने का आदेश जारी नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ेंः Gatiman Express: वंदे भारत के दौर में क्यों हो रही है गतिमान एक्सप्रेस की चर्चा, जानें इसके ट्रायल से जुड़ा रोचक किस्सा

उम्मीद कर रहे थे कि इस बार भी समय से कॉन्ट्रैक्ट बढ़ने का आदेश जारी हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इसके कारण लगभग 2400 से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स इस समय बेरोजगार हो गए हैं. पत्र में आगे कहा गया है कि 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू हो गया है. छात्रों को इस समय शिक्षकों की बहुत जरूरत होती है और ऐसे में लगभग 2400 शिक्षकों का कॉन्ट्रैक्ट आगे ना बढ़ाने से छात्रों की शिक्षा भी प्रभावित होगी और इस लगभग 2400 कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स बेरोजगार हो जाएंगे.

जबकि, इस समय समग्र शिक्षा अभियान में कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स के लगभग 1200 पद और खाली हैं. इन 2400 से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स का परिवार इसी नौकरी से चलता है. ऐसे में कॉन्ट्रैक्ट ना बढ़ने के कारण बेरोजगार होने से घर परिवार के लालन पालन में बड़ी समस्या आ गई है.

यह भी पढ़ेंः IP College Protest: IP कॉलेज में प्रदर्शन करने आए छात्र-छात्राओं को पुलिस ने किया डिटेन

ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी शोएब राणा ने बताया कि लगभग 2400 कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स को बेरोजगार ना किया जाए. इनका कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाया जाए तथा लगभग 1200 खाली पदों पर जल्द से जल्द भर्ती कराया जाए. जिससे छात्रों को अच्छे शिक्षक मिल सकेंगे. उनकी शिक्षा प्रभावित नहीं होगी और कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स का रोज़गार बना रहेगा. 1200 युवाओं को रोजगार मिल सकेगा. उम्मीद है कि शिक्षा निदेशक संज्ञान लेंगे और त्वरित कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द इनका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने का आदेश जारी करेंगे और खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करेंगे.

नई दिल्ली: एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र 2023-24 शुरू हो चुका है. सोमवार को पूरी क्षमता के साथ छात्र स्कूल पहुंचे. हालांकि, कुछ स्कूलों में अभी भी सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा चल रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ अन्य क्लास के लिए छात्र स्कूल आए. इधर, जहां छात्र नई क्लास में आकर खुश हैं. वहीं, करीब 2400 शिक्षक कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने से बेरोजगार हो गए हैं.

दरअसल, समग्र शिक्षा अभियान के तहत 31 मार्च 2023 तक शिक्षकों का कॉन्ट्रैक्ट था, लेकिन इसके बाद नए सत्र एक अप्रैल से करीब 2400 शिक्षकों का कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया गया. इसके चलते 2400 शिक्षकों को घर पर रहना पड़ रहा है और इसका सीधा असर छात्रों की पढ़ाई पर पड़ेगा. इस संबंध में शिक्षा निदेशक से गुहार लगाई गई है कि जल्द से जल्द शिक्षकों का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया जाए. इस संबंध में ऑल इंडिया गेस्ट टीचर एसोसिएशन ने पत्र भी लिखा है. साथ ही 1200 खाली पदों को भरने की मांग की.

शिक्षा निदेशक को लिखे पत्र में क्या हैः ऑल इंडिया गेस्ट टीचर एसोसिएशन ने लिखे पत्र में कहा है कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत लगभग 2400 से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स कार्यरत थे. जिनका कॉन्ट्रैक्ट शिक्षा विभाग के आदेश ( No.F.DE (29) UEEM/Access/16-17/1037-1044) के अनुसार 31/03/2023 तक था. हर साल कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने का आदेश समय से आ जाता था, लेकिन इस बार 31/03/2023 को कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है. अभी तक कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने का आदेश जारी नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ेंः Gatiman Express: वंदे भारत के दौर में क्यों हो रही है गतिमान एक्सप्रेस की चर्चा, जानें इसके ट्रायल से जुड़ा रोचक किस्सा

उम्मीद कर रहे थे कि इस बार भी समय से कॉन्ट्रैक्ट बढ़ने का आदेश जारी हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इसके कारण लगभग 2400 से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स इस समय बेरोजगार हो गए हैं. पत्र में आगे कहा गया है कि 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू हो गया है. छात्रों को इस समय शिक्षकों की बहुत जरूरत होती है और ऐसे में लगभग 2400 शिक्षकों का कॉन्ट्रैक्ट आगे ना बढ़ाने से छात्रों की शिक्षा भी प्रभावित होगी और इस लगभग 2400 कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स बेरोजगार हो जाएंगे.

जबकि, इस समय समग्र शिक्षा अभियान में कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स के लगभग 1200 पद और खाली हैं. इन 2400 से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स का परिवार इसी नौकरी से चलता है. ऐसे में कॉन्ट्रैक्ट ना बढ़ने के कारण बेरोजगार होने से घर परिवार के लालन पालन में बड़ी समस्या आ गई है.

यह भी पढ़ेंः IP College Protest: IP कॉलेज में प्रदर्शन करने आए छात्र-छात्राओं को पुलिस ने किया डिटेन

ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी शोएब राणा ने बताया कि लगभग 2400 कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स को बेरोजगार ना किया जाए. इनका कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाया जाए तथा लगभग 1200 खाली पदों पर जल्द से जल्द भर्ती कराया जाए. जिससे छात्रों को अच्छे शिक्षक मिल सकेंगे. उनकी शिक्षा प्रभावित नहीं होगी और कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स का रोज़गार बना रहेगा. 1200 युवाओं को रोजगार मिल सकेगा. उम्मीद है कि शिक्षा निदेशक संज्ञान लेंगे और त्वरित कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द इनका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने का आदेश जारी करेंगे और खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.