नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी नेताओं ने बुधवार को आम आदमी पार्टी और दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय पर गंभीर आरोप लगाए हैं. निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि केजरीवाल सरकार की शुरू से ही मंशा रही है कि निगम को पंगु बना दिया जाए. निगम में तीसरी बार एजेंडा आने जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार और मेयर, सड़क निर्माण का काम निगम से छीन कर पीडब्ल्यूडी और प्राइवेट कंपनी को देना चाहते हैं. बता दें कि दिल्ली नगर निगम में बुधवार को बैठक होनी है.
नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार 20,000 करोड़ रुपये का ठेका पीडब्ल्यूडी और प्राइवेट कंपनी को देना चाहती है. दिल्ली सरकार ही दिल्ली नगर निगम को चला रही है. हर निर्णय सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछकर ही लिया जाता है. साथ ही निगम के अधिकारियों पर जबरदस्ती दबाव बनाकर एजेंडा तैयार कराए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-उपराज्यपाल ने RERA अधिसूचना वापस करवा कर दिल्लीवासियों की उम्मीदें पूरी कीः वीरेंद्र सचदेवा
उनके अलावा भाजपा पार्षद कमलजीत सेहरावत ने कहा कि निगम चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों से बड़े-बड़े वादे किए थे. लोगों से कहा गया था कि उन्हें हाउस टैक्स देने की जरूरत नहीं है. लेकिन अब हाउस टैक्स के नाम पर उगाही की जा रही है. आज दिल्ली देहात के गांव में लोगों को करोड़ों रुपए के प्रॉपर्टी के टैक्स के नोटिस भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्टैंडिंग कमेटी का गठन भी नहीं किया गया और बिना चर्चा के ही निगम में एजेंडे पास कराए जा रहे हैं. हम लोग इसका विरोध करेंगे.