नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम(North MCD) में एक बार फिर म्युनिसिपल कोरपोरेशन हेल्थ ऑफिसर(एमएचओ) अशोक रावत की पोस्टिंग को लेकर मुद्दा पूरे तरीके से गरमा गया है. इस पूरे मामले पर नेता विपक्ष विकास गोयल ने आज दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले एंटी करप्शन ब्यूरो और उसके साथ कई विभागों में इस पूरे मामले को लेकर अपनी तरफ से लिखित तौर पर शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद इस पूरे मामले पर दिल्ली सरकार के द्वारा जल्द ही कार्यवाही की जा सकती है.
लिखित तौर पर दर्ज कराई शिकायत
आपको बता दें अशोक रावत पर पहले से ही भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर विजिलेंस की जांच चल रही है. साथ ही अन्य एजेंसियां भी अशोक रावत के ऊपर जांच कर रही है, लेकिन उसके बावजूद भी अशोक रावत अपने पद पर बरकरार है. जिसको लेकर नॉर्थ एमसीडी के नेता विपक्ष विकास गोयल के द्वारा लगातार आपत्ति जताई जा रही थी. और अब उन्होंने निगम द्वारा इस पूरे मामले पर कोई कार्यवाही ना होता देख दिल्ली सरकार में लिखित तौर पर शिकायत दर्ज कराई है.
नॉर्थ एमसीडी में नेता विपक्ष विकास गोयल के द्वारा कई बार एमएचओ अशोक रावत की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद अब नेता विपक्ष विकास गोयल ने दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) समेत कई विभागों में इस पूरे मामले को लेकर शिकायत लिखित तौर पर दर्ज कराई है. देखने वाली बात होगी कि आगे आने वाले समय में इस पूरे मामले पर दिल्ली सरकार क्या कुछ कार्यवाही करती है.