नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का कड़ा विरोध किया है. बिधूड़ी ने कहा कि सरकार का यह फैसला दिल्ली के किसानों, निम्न-मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग के लोगों के अलावा ट्रांसपोर्टरों व अन्य की कमर तोड़ने वाला है. उन्होंने सरकार से वैट में की गई बढ़ोतरी तुरंत वापस लेने की मांग की गई है.
बिधूड़ी ने आज जारी अपने बयान में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने से पहले तक पेट्रोल पर 1 रुपये में 20 पैसे वैट देना होता था. जबकि डीजल पर प्रति रुपए 12.5 पैसे वैट देना पड़ता था. लेकिन केजरीवाल सरकार ने अब पेट्रोल और डीजल दोनों पर वैट की दर को बढ़ाकर एक रुपये पर 30 पैसे प्रति लीटर कर दिया है.
उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि केजरीवाल सरकार ने अपने 5-6 साल के शासनकाल में पेट्रोल पर वैट की दर को 20 से बढ़ाकर 30 फीसद और डीजल पर 12.5 से बढ़ाकर 30 फीसद कर दिया है. देश के किसी भी राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट में इतनी भारी वृद्धि कहीं नहीं की गई है.