नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक शुरू होने से पहले ही भाजपा पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया. जैसे ही मेयर शैली ओबराय अपने आसन पर आकर बैठीं, भाजपा पार्षदों ने वेल में आकर पोस्टर बैनर लेकर नारेबाजी शुरू कर दी. भाजपा पार्षद मेयर की कुर्सी तक पहुंच गए. इसके बाद मेयर को कार्यवाही शुरू करने से पहले सदन से बाहर जाना पड़ा. अभी निगम की कार्रवाई स्थगित कर दी गई है.
इसी बीच दिल्ली नगर निगम में नेता सदन मुकेश गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा के पार्षदों पर कई गंभीर आरोप लगाए. नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि बड़ी हैरानी और शर्म की बात है कि निगम के अंदर बैठक में इस तरह का माहौल देखने को मिल रहा है. इतिहास में कभी ऐसा नहीं देखा गया. आज कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होनी थी, कई मुद्दों पर प्रस्ताव लाया जाना था.
लेकिन चर्चा होने से पहले ही भाजपा के पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया और सदन नहीं चलने दिया. एक महिला महापौर को इन लोगों ने बोलने से पहले सदन में इतना हंगामा कर दिया कि उन्हें वापस जाना पड़ा.
ये भी पढ़ें : एमसीडी की मीटिंग में हंगामा पर मेयर डॉ. शैली ओबरॉय बोलीं- व्यापारियों की दुकानों की डी-सीलिंग से भाजपा परेशान
नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम में अब तक स्थायी समिति का गठन नहीं हुआ है. इसकी वजह से निगम की वित्त संबंधी कामकाज प्रभावित हो रहा है. इन दिक्कतों को देखते हुए आज हमारी तरफ से स्थायी समिति के गठन तक स्थायी समिति की शक्ति सदन को सौंपने और स्थानीय शॉपिंग सेंटरों में सीलिंग हटाने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने और फैसले लेने के लिए निगम के सदन की विशेष बैठक बुलाई थी.
लेकिन बीजेपी के लोग नहीं चाहते हैं कि कोई काम नगर निगम में हो. कुछ बीजेपी पार्षद तो निगम के सचिव के दफ्तर के बाहर ही प्रदर्शन कर रहे हैं. इन लोगों ने सचिव को भी घेर लिया है. दफ्तर में सचिव को कैद कर दिया है. कहा कि निगम के अंदर सभी पार्षदों, विपक्ष और पक्ष सभी को बोलने का मौका मिलना चाहिए. लेकिन ये लोग किसी को बोलने नहीं दे रहे हैं. ये लोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. हम तो चर्चा करने के लिए तैयार हैं. हम चाहते हैं कि दिल्ली की जनता का भला हो, विकास हो लेकिन बीजेपी के लोगों को यह मंजूर नहीं है.
भाजपा पार्षदों ने निगम सचिव को बनाया बंधक
दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में भाजपा पार्षदों का हंगामा जारी है. आरोप है कि भाजपा पार्षदों ने दिल्ली नगर निगम के सचिव शिव प्रकाश को बंधक बना लिया है. भाजपा के कई पार्षद सचिव कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ कर नारेबाजी कर रहें है. धरने पर बैठे भाजपा पार्षद संदीप कपूर का कहना है कि आम आदमी पार्टी शासित नगर निगम और संवैधानिक तरीके से स्थाई समिति की शक्ति को खत्म करने की कोशिश कर रही है जो पूरी तरीके से गलत है.
भाजपा अलोकतांत्रिक तरीके से बुलाई गई आज की बैठक का भी विरोध कर रही है. भाजपा पार्षद संदीप कपूर का कहना है की निगम के पास संविधान को बदलने की शक्ति नहीं है. संदीप कपूर का कहना है की स्थाई समिति की शक्ति को निगम के सदन नहीं दिया जा सकता है, इसके लिए लोकसभा में जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम की बैठक में हंगामा, भाजपा पार्षदों ने निगम सचिव को बनाया बंधक