नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में आज दिल्ली में वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट से जंतर-मंतर तक विरोध मार्च निकाला.
लॉयर्स फॉर डेमोक्रेसी के बैनर तले निकाला मार्च
विरोध मार्च का आयोजन लॉयर्स फॉर डेमोक्रेसी के बैनर तले किया गया था. विरोध मार्च का नेतृत्व वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े, पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार, सलमान खुर्शीद, ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव पीवी सुरेद्रनाथ ने किया.
सुप्रीम कोर्ट से जंतर-मंतर तक मार्च निकाला
सुप्रीम कोर्ट से जंतर-मंतर तक निकले इस मार्च के जरिए वकीलों ने सीएए को वापस लेने की मांग की. ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन(AILU) के दिल्ली स्टेट के अध्यक्ष जयशंकर अग्रवाल ने कहा कि सीएए धार्मिक आधार पर लाया गया है. ये संविधान पर हमला है और हम इसका विरोध कर रहे हैं.
वरिष्ठ वकीलों ने संबोधित किया
वकीलों का मार्च जंतर-मंतर पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गया. जिसे वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े, पूर्व कानून मंत्री और वकील अश्विनी कुमार, सलमान खुर्शीद, ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव पीवी सुरेद्रनाथ ने संबोधित किया. मार्च शुरु होने से पहले इन वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के सामने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी.