ETV Bharat / state

तीस हजारी कोर्ट: किसानों आंदोलन के समर्थन में वकीलों ने बनाई मानव श्रृंखला - Lawyers of Tis Hazari court made human chain

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों ने सोमवार को मानव श्रृंखला बनाकर किसानों के आंदोलन का समर्थन किया.

Lawyers formed human chain in support of farmers movement in delhi
किसानों आंदोलन के समर्थन में वकीलों ने बनाई मानव श्रृंखला
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 3:49 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों ने सोमवार को मानव श्रृंखला बनाकर किसानों के आंदोलन का समर्थन किया. इस दौरान ऑल इंडिया लॉयर्स युनियन और लायर्स फॉर डेमोक्रेसी के बैनर तले इन वकीलों ने किसानों की मांगों के साथ एकजुटता का इजहार किया.

किसानों आंदोलन के समर्थन में वकीलों ने बनाई मानव श्रृंखला
कृषि कानून किसानों के खिलाफ
वकीलों का कहना था कि सरकार को किसानों की मांगों को जल्द मानना चाहिए. वकीलों ने अपने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर तीस हजारी कोर्ट के गेट नंबर एक पर मानव श्रृंखला बनाया. ऑल इंडिया लॉयर्स युनियन के दिल्ली स्टेट के सेक्रेटरी सुनील कुमार ने कहा कि तीनों कृषि कानून न सिर्फ किसानों के खिलाफ हैं बल्कि ये वकीलों के खिलाफ भी हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कार्पोरेट के पक्ष में काम कर रही है. इस कानून को लाने के पहले न तो किसान संगठनों से कोई चर्चा की गई और न ही संसद में इस पर चर्चा किया गया. उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना चाहिए. किसानों की संघर्ष जायज है और सरकार को झुकना होगा.
शांतिपूर्ण प्रदर्शन
वकीलों की मानव श्रृंखला के समय तीस हजारी कोर्ट के गेट नंबर एक पर पुलिस बल भी अच्छी खासी संख्या में मौजूद थी. वकीलों के हाथों में बैनर और पोस्टर थे लेकिन वे नारे नहीं लगा रहे थे. उनका कहना था कि उनका ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण है.

नई दिल्ली: राजधानी की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों ने सोमवार को मानव श्रृंखला बनाकर किसानों के आंदोलन का समर्थन किया. इस दौरान ऑल इंडिया लॉयर्स युनियन और लायर्स फॉर डेमोक्रेसी के बैनर तले इन वकीलों ने किसानों की मांगों के साथ एकजुटता का इजहार किया.

किसानों आंदोलन के समर्थन में वकीलों ने बनाई मानव श्रृंखला
कृषि कानून किसानों के खिलाफ
वकीलों का कहना था कि सरकार को किसानों की मांगों को जल्द मानना चाहिए. वकीलों ने अपने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर तीस हजारी कोर्ट के गेट नंबर एक पर मानव श्रृंखला बनाया. ऑल इंडिया लॉयर्स युनियन के दिल्ली स्टेट के सेक्रेटरी सुनील कुमार ने कहा कि तीनों कृषि कानून न सिर्फ किसानों के खिलाफ हैं बल्कि ये वकीलों के खिलाफ भी हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कार्पोरेट के पक्ष में काम कर रही है. इस कानून को लाने के पहले न तो किसान संगठनों से कोई चर्चा की गई और न ही संसद में इस पर चर्चा किया गया. उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना चाहिए. किसानों की संघर्ष जायज है और सरकार को झुकना होगा.
शांतिपूर्ण प्रदर्शन
वकीलों की मानव श्रृंखला के समय तीस हजारी कोर्ट के गेट नंबर एक पर पुलिस बल भी अच्छी खासी संख्या में मौजूद थी. वकीलों के हाथों में बैनर और पोस्टर थे लेकिन वे नारे नहीं लगा रहे थे. उनका कहना था कि उनका ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.